Latest News

बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मनाया गया वृद्ध दिवस, लगातार चौथे वर्ष भी जारी है वृद्धो की सेवा, लक्ष्मण बाग परिसर में वृद्धो को कराया गया तीर्थ भ्रमण

neemuch headlines October 3, 2023, 7:57 pm Technology

नीमच । रीवा की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सामाजिक संस्था बेनिसन वेलफेयर हेल्पिंग समिति द्वारा 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय व्रत दिवस के अवसर पर रीवा शहर के 100 वृद्धों को लक्ष्मण बाग स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर स्थापित चारों धाम के भगवानों के दर्शन कराया और उन्हें सम्मानित किया गया गौरतलब है कि सामाजिक संस्था बेनिसन हेल्पिंग द्वारा यह मोहिम विगत 4 वर्षों से निरंतर जारी है शहर में 80 वर्ष से भी ज्यादा उम्र के ऐसे बुजुर्गों जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन सब वृद्धो को एकत्र कर आज सुबह एकत्र कर सम्मान सहित वाहनों के जरिए महिलाओं और पुरुषों को लक्ष्मण बाग परिसर ले जाया गया जहां उन्हें फूल माला व प्रसाद की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई थी ऐसे असहाय वृद्ध जो गरीबी के चलते देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर नहीं जा पा रहे हैं उसके मद्देनजर संस्था ऐसे आयोजनों को करती है। गौरतलाप है कि बेनिसन हेल्पिंग सोसल वेलफेयर सोसाइटी समाज से जुड़े अन्य कार्य भी गरीबों की सेवा ठंड के मौके पर कपड़े वस्त्र बीमार गरीबों की सेवा सहित ब्लड डोनेशन की व्यवस्था जैसे सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करने का साहस संस्था कर रही है। इस अवसर पर लक्ष्मण बाग संस्थान में आए हुए गरीबों को दर्शन कराया गया वह उनके नाश्ते का प्रबंध भी किया गया इस अवसर पर प्रशासन के कई अधिकारी वहीं शहर के सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए प्राध्यापक गण समाजसेवी वह अन्य लोग भी उपस्थित थे संस्था की प्रमुख श्लेषा शुक्ला ने शहर के लोगों से आह्वान किया की सामाजिक कार्यों में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आने वाले समय में हम सब इस अवस्था में पहुंचेंगे तो हमें ऐसे ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए रहने से आने वाला समय कष्टकारी नहीं होगा इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक राकेश एंगल संस्था की प्रमुख श्लेषा शुक्ला समाज सेवक शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ऋषभ सेन अखिलेश शुक्ला, करन पूरी, स्मृति केशरवानी, अंजली निषाद, शालिनी शुक्ला गौरव पांडेय, आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

Related Post