Latest News

सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गम्भीरता से लें- कलेक्टर जैन

neemuch headlines October 3, 2023, 7:17 pm Technology

नीमच । जिले के सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी नोडल अधिकारी सौपे गए निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में तपरतापूर्वक निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दिनेश जैन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है, कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियो, निर्वाचन दौरान की तैयारियों और निर्वाचन उपरांत की तैयारियों, निर्वाचन में आरओ की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियां, आचार संहिता प्रभावशील होते ही, की जाने वाली कार्यवाहियां, पठनीय सामग्री की व्‍यवस्‍था करने, आरओ, एआरओ की नियुक्ति, आरओ कक्ष का चयन, आवश्‍यक फार्म, फार्मेट एवं स्‍टेशनरी, अभ्‍यर्थी को दिये जाने वाले दस्‍तावेज, पत्र, सूचनाएं, मानव संसाधन की नियुक्ति एंव प्रशिक्षण, इलेक्‍ट्रानिक उपकरण एवं इन्‍टरनेट कनेक्‍शन,आयटी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और मानव संसाधन, मानव संधासन की नियुक्‍त एवं प्रशिक्षण, अभ्‍यर्थियों की ब्रिफींग की तैयारी एंव अधिसूचना का प्रकाशन,व्‍यय लेखा सेल का गठन, अनुमतियों के लिए सिंगल विण्‍डो, व्‍यय लेखा टीमों, मतदान केन्‍द्र, इलेक्‍शन मटेरियल, मतदान दल गठन एवं समस्‍त प्रशिक्षण, ईव्‍हीएम , एलओआर, एमसीसी, डीसी, आरसी, परिवहन एवं जीपीएस, आरसी, मतदान की तैयारी, मतगणना, मतदान की तैयारी संबंधी पीपीटी माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में डॉ.राजेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया।

Related Post