रेल्‍वें पेशनर्स का सम्‍मान कर हस्‍ताक्षर से दिलाया नशा मुक्ति का संकल्‍प

neemuch headlines October 3, 2023, 10:37 am Technology

नीमच। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंति एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्‍त्री की पुण्‍य तिथि के अवसर पर सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिरकण विभाग जिला नीमच की मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा अडिशनल सी ई ओ अरविंद डामोर के निर्देशन में नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत दिनांक 02 से 08 अक्‍टूबर तक चलाये जा रहे मघ निषेद्य सप्‍ताह अंतर्गत रेल्‍वे कॉलोनी स्थिति ग्राउंड में रेल्‍वें पेशनर्स का शॉल श्रीफल से सम्‍मान किया गया एवं आने वाली पीढि को नशे से दूर रखने तथा समाज एवं प्रदेश को नशा मुक्‍त बनाने के लिए हस्‍ताक्षर संकल्‍प अभियान चलाया गया। आयोजन में अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे बच्‍चों को सबसे पहले नशे से दूर रखना अति आवश्‍यक है, बचपन से यदि बच्‍चे नशा करना सीख जाते है तो आगे जाकर उनके भविष्‍य को नशा निगल जाता है वे बडे होकर अपने परिवार को बर्बादी की ओर ले जाते है। आप सभी वरिष्‍ठजन आने वाली पीढि को सही मार्गदर्शन देकर परिवार, समाज एवं प्रदेश को नशा मुक्‍त बनाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे सकते है। रेल्‍वे के पेश्‍नर्स एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के पूर्व फुटबॉल खिलाडी प्रहलाद विशेल ने कहा कि संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा नशा मुक्ति के लिए जो कार्य किये जा रहे है वह बहुत जरूरी है, नशा ख्लिाडियों को भी बर्बाद कर रहा है, जो चिंता का विषय है, हम सबको इसमें सहयोग करना चाहिए। आयोजन मे रेल्‍वे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र शंकर उपाध्‍याय, सचिव जगमोहन कटारिया, कार्यवाहक अध्‍यक्ष एवं कोषाध्‍यक्ष कैलाशचंद्र व्‍यास, रमेश भरंग, चंद्रप्रकाश निर्वाणा, प्रेमसिंह खिंची, नाथूलाल चौधरी, नाथूलाल शर्मा, रामलाल, अमरचंद बाउजी, रामख्‍यानी, घनश्‍याम विश्‍वा, अशोक कुमार ट्राफिक, अशोक आर्य, कमरूदीन, ओमप्रकाश घेंघट, मुकेश सिंह एवं सुरेश कुमार चोहान का सम्‍मान किया गया। सभी के द्वारा हस्‍ताक्षर अभियान अंतगर्त नशा मुक्ति के लिए हस्‍ताक्षर कर संकल्‍प लिया।

आभार एवं संचालन जगमोहन कटारिया ने किया। ​

Related Post