स्वच्छता अभियान 2023 एक तारीख, एक घंटा, एक साथ सफाई में जुटा पूरा देश

neemuch headlines October 1, 2023, 5:34 pm Technology

नीमच। वन स्टॉप सेंटर (सखी) म.बा.वि. विभाग तथा सामाजिक नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन, नवांकुर संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन तथा विधि एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता से सेवा अभियान अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को वार्ड नंबर 14 मुक्तिधाम नीमच सिर्टी रोड नीमच में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया!

स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही ! इस अवसर पर प्रशासक दुर्गा शर्मा (वन स्टॉप सेंटर) ने अपने उद्बोधन में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की 154 जयंती से पहले आज देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है! मन की बात के 105 एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की थी और कहा कि यह पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि होगी! प्रधानमंत्री के इसी संकल्प को लेकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा एक साथ सफाई में जूटा है पूरा देश! वन स्टॉप सेंटर की समस्त टीम एवं समस्त एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम् बस स्टैंड के पास 1 घंटे श्रमदान कर 3 क्विंटल से अधिक जहरीली गाजर घास निकाली और आसपास कचरा इकट्ठा कर नगर पालिका की गाड़ी से टीचिंग ग्राउंड पहुंचाया! सभी सदस्य एवं आसपास के लोगों ने सक्रियता दिखाइ व महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया ! इस अवसर पर प्रशासक दुर्गा शर्मा, परामर्शदाता ज्योति बैंस, पूजा मिश्रा, नुसरत खान, रीना पाठक ( केस वर्कर), बहुउद्देशीय कार्यकर्ता चंदा नागर, पवन राव, पुलिस डिपार्टमेंट के अनीता मसार, कृष्णा धनगर, चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन अध्यक्ष अनूप चौधरी, सदस्य शबनम खान, प्रीतिबाला निर्मल तथा पायल जाटव, आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन तथा विधि एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य आदि उपस्थित थे !

Related Post