5 जी के जमाने में 3 जी के भी पड़ रहे लाले मोबाइल सिग्नल की तलाश में कोई चढ़ता है पेड़ पर तो कोई पहाड़ी पर

प्रदीप जैन October 1, 2023, 8:48 am Technology

दूर दराज रहने वाले अपने पराये लोगो की खैर खबर लेने के लिये भी लोगों को होना पड़ रहा परेशान शासन के काम भी हो रहे प्रभावित

सिंगोली। भले ही आज हमारे देश में 5 जी नेटवर्क सेवा शुरू हो गई हो लेकिन सिंगोली तहसील क्षेत्र के धारडी कदवासा थड़ोद धनगांव आदिवासी अंचल के कोज्या अम्बा परलाई जाट क्षेत्र के अंगोरा उदपुरा राणावत खेड़ा खातीखेड़ा श्रीपुरा किरता सहीत अधिकांश गांवो में सरकार लोगों को सामान्य नेटवर्क से भी नहीं जोड़ पाई है जिसकी वजह से लोगों को दूर दराज रहने वाले अपने प्रयोग की खैर खबर लेने के लिए भी कभी पेड़ो पर तो कभी पहाडियो पर चढ़ता पड़ रहा है वही नेटवर्क नहीं मिलने के कारण शासन के काम भी प्रभावित होते रहते हैं नेटवर्क की समस्या को लेकर कई बार लोगों ने जनप्रतिनिधियों और नेटवर्क कंपनियों के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन समस्या का आज तक निराकरण नहीं हो पाया और ना ही अधिकांश जगहों पर जरूरत के हिसाब से टावर लग पाए नतीजतन सूचना क्रांति के इस युग में ग्रामीण जनता आज भी सूचना के आदान-प्रदान के लिए महरूम हो गई और स्थिति यह है कि बिजली चले जाने पर अधिकांश टावर भी बंद हो जाते हैं है वही नेटवर्क नहीं मिलने के कारण मोबाइल ग्रामीणों के लिए शोपीस बन गए हैं अधिकांश जगहों पर मोबाइल कंपनियों ने टावर स्थापित करने के लिए सर्वे भी किया लेकिन टावर स्थापित नहीं हुए यही हालात ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही क्षेत्र की ग्राम पंचायतो और उसमें पदस्थ सचिव सहायक सचिव और निर्वाचित जनप्रतिनिधि (सरपंचो) को भी नेटवर्क नहीं मिलने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अपने जरूरी शासन के कार्य अन्य जगहों पर जाकर निपटाना पढ़ते हैं व्यर्थ का पैसा खर्च होता है उत्पन्न समस्या के कारण शासन की महती योजनाओं से कई बार ग्रामीण और महिलाएं भी वंचित रह जाती है उन्हें योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है अखिर 5 जी के जमाने में ग्रामीण जनता को नेटवर्क की समस्या से कब तक निजात मिलेगी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लंबे समय से चली आ रही समस्या से निजात दिलाने की शासन से मांग भी की है।

Related Post