कल विशाल कलश यात्रा से होगा श्री राम कथा का शुभारंभ ।

neemuch headlines September 30, 2023, 8:21 pm Technology

नीमच । कल विशाल कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से वात्सल्य धाम दशहरा मैदान पर श्री राम कथा की ज्ञान गंगा बहेगी। बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित गोयल एवं चोपड़ा परिवार द्वारा वात्सल्य सेवा समिति, अग्रवाल ग्रुप नीमच व मंडी व्यापारी संघ नीमच के तत्वावधान में दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से 1 से 7 अक्टूबर तक दशहरा मैदान नीमच पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, अग्रवाल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश गर्ग, मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए आज 1 अक्टूबर को श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य और विशाल कलश यात्रा से होगा। नीमच जिले के इतिहास में पहली बार 2100 से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश शिरोधार्य कर कलश यात्रा में शामिल होगी। स्वर्णकार धर्मशाला से शुरू होगी कलश यात्रा वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, अग्रवाल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश गर्ग, मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने बताया कि कलश यात्रा सब्जी मंडी के सामने स्वर्णकार समाज धर्मशाला से आज 1 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी के सानिध्य में आरंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

Related Post