उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेलो एमपी में दो खिलाड़ियों का चयन

neemuch headlines September 30, 2023, 7:51 pm Technology

नीमच । खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023-24 जो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उज्जैन में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों ने जैसे नीमच मंदसौर रतलाम देवास शाजापुर आगर उज्जैन जिलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नीमच का पहला मुकाबला देवास के विरुद्ध खेला गया जिसमें नीमच के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देवास की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में उज्जैन को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और अपनी टीम के विजयी रथ को आगे बढ़ाया और फाइनल में रतलाम को पराजित करते हुए खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता U-18 नीमच के नाम किया और नीमच टीम के फुटबॉल प्रशिक्षक रोहित भवरेला ने बताया कि नीमच की विजेता टीम भोपाल में आयोजित होने वाली खेलो एमपी यूथ गेम्स में राज्य स्तरीय 2023 प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 23 से 4 अक्टूबर 23 होने जा रही प्रतियोगिता में नीमच टीम उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए नीमच फुटबॉल का नाम रोशन करेंगे इस अवसर पर नीमच शहर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं नीमच जिले के खेल अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा ने सम्मान योग्य कदम बताया और भोपाल में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। खेलो एमपी स्टेट हेतु बालिकाओं का चयन भी हो गया है।

नीमच बालक और बालिकाएं दोनों टीम मध्य प्रदेश खेलो एमपी हेतु चयनित हो गयी है।

Related Post