बैठक में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित, नवरात्र में भादवामाता में लगेगा 15 से 22 अक्टूबर तक नौ दिवसीय मेला

Neemuch headlines September 29, 2023, 5:32 pm Technology

भादवामाता । मां शक्ति की भक्ति के आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है।

इसके साथ ही मां भादवा के दरबार में भक्तों की आवाजाही का दौर भी शुरु होगा। हर साल नवरात्र में यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते है। नवरात्र के इन्हीं नो दिनों में मंदिर के मेला प्रांगण में मेले का आयोजन भी होता है। इस बार मेला 15 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

इसे लेकर बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने जरूरी व्यवस्थाओं को करने को कहा है। शारदीय नवरात्रि में विषेश रुप से हवन- पूजन एवं दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। वही मंदिर स्थल पर निर्माण कार्य के चलते व्यवस्था जुटाने में जनप्रतिनिधियों एवं आसपास की पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। मेला लगने के पूर्व आरोग्य स्थल तक के पहुंचने वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार से यहां पर आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांडाल लगाए जाएंगे व पेयजल की व्यवस्था भी करेंगे। वहीं यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस की तैनाती की जाएंगी। बैठक में जिलापंचायत के अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, करणसिंह परमाल, हेमंत हरित, निलेश पाटीदार, अर्जुन सिंह सिसोदिया ने सुझाव दिए। इस दौरान एडीशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया, जनपद सीईओ राजेंद्र पालनपुरे, मदनलाल धनगर, भादवामाता के सरपंच प्रतिनिधि नवलकृष्ण सुरावत, जनपद सदस्य रतन मालावत, प्रहलाद भट्ट, सरपंच रघुवीर शर्मा, जितेंद्र माली, भगवतीप्रसाद सेन, शांतिलाल टेलर, देवीलाल नागदा पटेल, कन्हैयालाल सुरावत, राजु गरासिया व अन्य मौजूद थे।

Related Post