विवेकानंद शाखा नीमच द्वारा भारत जानो प्रतियोगिता परीक्षा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम क्रिएटिव माइंड्स स्कूल नीमच पर संपन्न

Neemuch headlines September 29, 2023, 5:18 pm Technology

नीमच । भारत विकास परिषद मध्य भारत प्रांत की नीमच विवेकानंद शाखा का प्रकल्प "भारत को जानो प्रतियोगिता" नगर के विद्यालय क्रिएटिव माइंड्स स्कूल, प्रगति हाई स्कूल नीमच, ओसियन ग्रुप ऑफ एजूकेशन सरवानिया महाराज, विद्यालयों में लिखित परीक्षा संपन्न कराई गई,493 विद्यार्थियों में से जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्ग में प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को परिषद पदाधिकारीयों द्वारा प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्रिएटिव माइंड्स स्कूल के डायरेक्टर विकास मदनानी, स्कूल के शिक्षक गण, विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, सचिव ललित कुमार राठी, कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल, उपाध्यक्ष मितेश गट्टानी, प्रकल्प संयोजक श्रीमती श्वेता जोशी, वरिष्ठ गोपाल कृष्ण पंचारिया, अजीत रांगणेकर, कमल गोपाल गर्ग, मीना मनावत, ओसियन पर्ल स्कूल के भरत अहीर आदि लोग उपस्थित थे।

भारत जानो प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में परिषद के सचिव ललित राठी द्वारा बच्चों को इसका क्या उद्देश्य है एवं यह कार्यक्रम हम क्यों करते हैं। इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन क्रिएटिव माइंड्स स्कूल शिक्षिका नेहा अम्ब ने किया। स्कूल डायरेक्टर, विद्यार्थी एवं परिषद परिवार का आभार सचिव ललित कुमार राठी ने माना। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद तीनों ही स्कूल से प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले 18 विद्यार्थियों की शाखा स्तर पर परीक्षा कराई गई। उसमें से दो सीनियर वर्ग से ओसियन पर्ल स्कूल सरवानिया महाराज के विद्यार्थी तनिष्क पाटीदार प्रथम, प्रियंका मालू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार जूनियर वर्ग से ओसियन पर्ल स्कूल से कीर्ति चांडक, ने प्रथम एवं क्रिएटिव माइंड्स स्कूल की अनुष्का पोरवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए चारों विद्यार्थियों ने उज्जैन में होने वाली प्रांतीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान प्राप्त किया।

वे चारों विद्यार्थी उज्जैन में 1. अक्टुम्बर. 2023 को आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Related Post