नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में त्रिवेणीनगर में रात्रि गश्त हुई शुरू

Neemuch headlines September 29, 2023, 7:29 am Technology

नीमच। उपनगर नीमच सिटी के वार्ड नम्बर 01 में स्थित त्रिवेणीनगर में बुधवार रात से रात्रिकालीन गश्त नीमच सिटी के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के सानिध्य में शुरू की गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से त्रिवेणीनगर में निरंतर चोर और असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए थे । इसी के चलते त्रिवेणीनगर विकास समिति के अध्यक्ष राजेश बैरागी एवं मीडिया प्रवक्ता प्रथमसिंह डोडिया ने वार्ड वासियों को जागरूक कर रात्रि गश्त करने के लिए प्रेरित किया। कालोनी वासियों ने बुधवार शाम शिव मंदिर पर समाजसेवी नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक कर रात्रि गश्त शुरू करने का निर्णय लिया । गश्त की शुरूआत करने के लिए रात्रि 12 - 15 बजे नीमच सिटी के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया मय पुलिसकर्मियों के साथ मन्दिर पहुँचे और रात्रि गश्त करने वाले स्वयंसेवकों की इस जागरूकता की प्रसंशा करते हुए पुलिस प्रशासन की और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गश्त दल के लिए विसिल, टार्च और टीशर्ट की व्यवस्था के साथ ही गश्त दल में ड्यूटी कर रहे स्वयंसेवक के परिचय पत्र पुलिस प्रशासन द्वारा दिए जाने की बात भी कही । इसके अतिरिक्त गश्त को रात्रि में कोई दिक्कत नहीं हो इस हेतु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का भी आश्वासन दिया। प्रथम दिन निरंजन बैरागी, मुरारी शर्मा ,राजेन्द्र जोशी, सुभाष भट्ट, शरद जैन, यशवंत माली, राजेश बैरागी, संजय शर्मा, प्रथम सिंह डोडिया, लाला शक्तावत, सूरज योगी ने सामूहिक गश्त की। गुरुवार से 5 व्यक्तियों का दल नियमित रूप से गश्त करेगा। त्रिवेणीनगर विकास समिति के अध्यक्ष राजेश बैरागी ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कालोनी वासियों की एकता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post