अफीम किसान सिपीएस पद्धति के विरोध को लेकर प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

Neemuch headlines September 28, 2023, 7:55 pm Technology

प्रतापगढ़ ।अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिनांक 29/9/2023 को सुबह 11:00 बजे भारत सरकार द्वारा जारी अफीम नीति 13/9/2023 में संशोधन हो जैसे सीपीएस पद्धति समाप्त हो 97/98 से कटे हुए सभी अफीम पट्टे जारी हो एनडीपीएस की धारा 8/29 खत्म हो। को लेकर जिला कलेक्टर के सामने मीटिंग कर प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर महोदय को 2:00 बजे देंगे ज्ञापन जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे ।

इसलिए सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्री के बाहर सुबह 11:00 बजे तक पंधारें मीटिंग की अध्यक्षता प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष भंवरलाल डांगी करेंगे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बन्शीलाल धाकड़ राजपूरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राणावत, प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मालवी, होगे विशिष्ट अतिथि भेरूलाल पाटीदार गरदौड़ि, श्याम लाल प्रजापत पिल्लू पर्वत सिंह झाला, रूपलाल कुमावत देवत दिलीप पाटीदार चेनाराम डांगी मांगीलाल डांगी साकतली सभी किसान आगे की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे।

Related Post