Latest News

जावद में बंदर हुए खूंखार, करीब एक दर्जन लोगों को बनाया निशाना

Neemuch headlines September 28, 2023, 7:25 pm Technology

नीमच । जिले के जावद में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने नगर में भारी आतंक मचा रखा है। अब तक बंदर करीब दर्जन भर से भी अधिक लोगों को घायल कर चुका है, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जिससे लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई छत पर जाने से कतरा रहा है। खास कर जब महिलाएं छत पर कपड़े सुखाने जाती है तो उनको भारी डर बना रहता है।

वहीं, विक्षित बंदर की जानकारी मिलते ही वन विभाग का दस्ता अलर्ट हो गया। जिसके बाद देर रात ही जावद पहुंच गए और बंदरों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।

आज सुबह रतलाम उज्जैन की स्पेशल टीम ने बंदरों की सर्चिंग की। जिनमें से एक बंदर विकलांग, तो दूसरे कटी पूंछ का बताया जा रहा है। फिलहाल, टिम द्वारा कटी पूंछ वाले बंदर को बेहोशी के इंजेक्शन से बेहोश करते हुए रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि विकलांग बंदर की अभी भी तलाश की जा रही है।

Related Post