राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं के लिये नीमच में 01 दिवसीय निःशुल्क उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (EAP) का आयोजन किया

Neemuch headlines September 27, 2023, 8:14 pm Technology

नीमच । राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW), भारत सरकार के तत्वाधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के मध्य क्षेत्रीय कार्याल, भोपाल द्वारा दिनांक 26 सितम्बर 2023 को नीमच में 01 दिवसीय निःशुल्क उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (EAP) का गायत्री परिवार ट्रस्ट, नीमच में अयोजित किया गया जिसमें चयनित 75 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन में वीरेन्द्र सिहं ठाकुर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, शर्मा एलडीएम, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, अनुराग मिश्रा, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भूपेन्द्र सिंह, सीनियर फेकल्टी, आरसेटी, नीमच, पवन कुमरावत, लेखापाल जन अभियान परिषद, मधु कुवंर, अध्यक्ष जय बजरंगबली स्वसहायता समूह एवं सफल उद्यमी नीमच, केलाश लुवाणा अध्यक्ष लुवाणा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी भोपाल एवं ईडीआईआई मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना समन्वयक अमजद खांन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा सफल उद्यमी के गुण, महिलाओं के लिये उभरते व्यावसायिक अवसर, महिला उद्यमिता की प्रमुख चुनौतियां एवं उन्हें कैंसे दूर किया जाए, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये विभिन्न सरकारी योजनाएं इत्यादि, बैंको द्वारा दीये जाने वाले ऋणों की जानकारी प्रदान की गयी एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम धनेरियाकलां की सफल महिला उद्यमी मधु कुवंर द्वारा एक सफल उद्यमी बनने के लिए किन-किन समस्याओं, चुनौतियों का सामना किया एवं किस प्रकार सफलता प्राप्त की बताया साथ ही महिलाओं को आगे आकर उद्यमी के रूप में अपना स्थान बनाने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन में समर्पण फाउण्डेशन नीमच का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन एवं आभार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना समन्वयक अमजद खाँन द्वारा किया गया।

Related Post