यादव समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाभिमान पर्व फूलडोल ग्यारस, निकाली वाहन रैली और चल समारोह, झांकियां और हैरतअंगेज करतबों ने सबका मन मोहा

Neemuch headlines September 26, 2023, 1:53 pm Technology

नीमच। यादव समाज नीमच कैंट ने सोमवार को हर्षउल्लास के साथ अपने समाज का स्वाभिमान पर्व फूल डोल ग्यारस मनाया ।

सुबह पहले विशाल वाहन रैली निकली पश्चात दोपहर में चल समारोह प्रारंभ हुआ जो की देर शाम तक चला। जानकारी देते हुए यादव महासभा के सचिव विकास भरंग ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष यादव समाज ने हर्ष उल्लास | के साथ डोल ग्यारस पर्व यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर व युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में मनाया। बाल गोपाल रूपी भगवान श्री कृष्ण विमान में विराजित होकर शहर भ्रमण के लिए निकले। इस संबंध में जानकारी देते हुए यादव महासभा के अध्यक्ष पवन कुंगर ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जन्माष्टमी पर होता है पश्चात शुक्ल पक्ष की ग्यारस को एकमात्र यादव समाज को यह सौभाग्य है कि वह भगवान श्री कृष्ण को सूर्य देवता और सूर्य देवता को भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कराने का माध्यम बनते हैं । यादव समाज नीमच कैंट की यह परंपरा लगभग 125 साल पुरानी है, करीब 1924 में यह परंपरा प्रारंभ हुई आयोजन शुरू होने के समय भगवान श्री कृष्ण का विमान बैलगाड़ी पर निकलता था, आधुनिकता के साथ अब ट्रॉली पर यह विमान निकाला जाता है ।

अपनी इस परंपरा में समाज जनों को कई बार कई कठिनाई का सामना करना पड़ा जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा और फिर ब्रिटिश हुकूमत के समय न्यायालय के आदेश के पश्चात समाज को विमान निकालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इसीलिए यादव समाजजन इसे अपना स्वाभिमान पर्व कहते हैं, डोल ग्यारस आयोजन के तहत सुबह करीब 9:00 बजे विशाल वाहन रैली श्री सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी मूलचंद मार्ग से प्रारंभ हुई जो की दशहरा मैदान, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, ग्वालटोली मार्ग, फव्वारा चौक बारादरी होते हुए पुनः श्री सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी पहुंची। पश्चात बड़ी संख्या में मौजूद यादव समाज की माता बहनों, वरिष्ठजन और युवाओं ने भगवान के विमान को सजाया और उन्हें रथ पर विराजित किया। दोपहर करीब 4:00 बजे भव्य चल समारोह श्री सत्यनारायण मंदिर मूलचंद मार्ग से प्रारंभ हुआ जो की कुम्हरा गली घंटाघर बारादरी फव्वारा चौक होते हुए कमल चौक पहुंचा जहां समाज जनों ने भव्य आरती की आरती पश्चात भगवान को प्रसादी भोग लगाया, पश्चात चल समारोह पुस्तक बाजार, कुम्हार गली होते हुए श्री सत्य नारायण मंदिर पहुंचा जहां आयोजन का विराम हुआ ।

चल समारोह में भगवान श्री कृष्ण का विमान, झांकियां और एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए यादव समाज के व्यायाम शाला पहलवान, ढोल पार्टी, म्यूजिक सिस्टम, फूलों की वर्षा आकर्षण का केंद्र रहे। यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर व युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में आयोजित हुए इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में यादव समाज समाज जन मौजूद रहे आयोजन में प्रशासन पुलिस व नगरीय प्रशासन की माहिती भूमिका रही।

इस दौरान यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर, रामदयाल व्यास लाला, इंदर जयंत, सोनू हरित, विनोद प्लास, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, मुख्य प्रवक्ता रवि गोयल, महासचिव पुष्कर चौहान, सचिव विकास भरंग, सहसचिव मनीष जयंत, संगठन महामंत्री तेजू व्यास, संगठन महामंत्री विजय जोहरी, आयोजन प्रमुख नरेश भरंग, सुधीर सागर, प्रसादी संयोजक प्रदीप वरुण, मंच संयोजक सुरेश सागर, संस्कृतिक संयोजक मोहित प्लास, व्यवस्था प्रमुख सुरेश प्लास, व्यायाम शाला अध्यक्ष मुकेश पारुआ, सह प्रवक्ता भास्कर मौर्य, उत्सव समिति अध्यक्ष छोटू कुंगर, उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव पीयूष कणिक, कोषाध्यक्ष सूरज खुआर, प्रचार मंत्री नितेश सगर, कार्यालय मंत्री कमल खेर, मीडिया प्रभारी आदित्य भरंग, चल समारोह संयोजक नवीन यादव, युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, उपाध्यक्ष प्रीतम सागर, अभिषेक भरंग- उपाध्यक्ष, सचिव विकास हरित, अमन भरंग, सह सचिव शिव व्यास सिब्बा अक्षय जयंत, प्रचार मंत्री विशाल मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश सागर सहित कई पदाधिकारी व समाज जन मौजूद रहे

Related Post