श्री मनसापूर्ण व्यायाम शाला का निकला एतिहासिक अखाडा, एक साथ 128 बालक, बालिकाओ ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर बनाया रिकार्ड, उस्तादो का हुआ सम्मान

Neemuch headlines September 26, 2023, 1:48 pm Technology

जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में जलझूलनी ढोल ग्यारस धुमधाम से मनाई गई। श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत एवं अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी एवं पहलवानो की उपस्थिति में झलझूलनी ढोल ग्यारस के पर्व पर अखाडा परिसर पर ढोल ढमाको जय जयकारो के बीच 101 दीपक से बालाजी महाराज की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया।

बरसते पानी में बस स्टैंड पर लगातार 2 घंटे तक हैरत अंगेज करतब दिखाकर अखाडा का ही गत वर्ष का 60 पहलवानो का एक साथ जंगी प्रदर्शन का रिकार्ड तोडकर इस बार 2 वर्ष से लेकर 128 छोटे बडे बालक बालिकाओ ने एक साथ झूला, चक्ररी, ढम्बरू, ढम्बरू पर चाय बनाना, आल तलवार पर लटकना, साईकल पर करतब, ढाल तलवार, शमशीर पहलवानो को लेटाकर स्वास्तिक बनाकर आंखो पर पट्टी बांधकर करतब दिखाया, भनाटी, मुकदल, आंखों पर पट्टी बांधकर चाकू चलाया, सहित विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब बताकर मालवा मेवाड में एक साथ 128 पहलवान प्रदर्शन दिखाकर एतिहासिक रिकार्ड बनाया जो आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा। अखाडा शास्त्री चौक होते हुए श्री परकोटा हनुमान मंदिर पहुंचा जहा पहलवानो ने करतब बताकर अपना प्रदेशन बताया। मदनलाल वीरवाल, अनिल चंदेल, अर्जुन चंदेल, कैलाश प्रजापत ईट भट्टा सहित युवाजनो ने उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी, खलीफा कालू करवाडिया का साफा बांधकर, नारियल देकर स्वागत सम्मान किया। अखाड़ा चुडी गली, बैंगनपुरा, कोली मौहल्ला होते हुए रामदेव मार्ग पहुंचा जहां डाक्टर मनोहर कोली द्वारा अखाडा उस्ताद, अध्यक्ष, खलीफा का साफा बांधकर सम्मान किया।

अखाडा जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी, सराफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा होते हुए 'कसेरा बाजार पहुंचा जहां हिंदू छात्र सेना, सत्यनारायण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा उस्ताद, अध्यक्ष, खलीफा का साफा बांधकर सम्मान किया। स्वागत मंच के पास अध्यक्ष नारायण सोमानी ने दोनो हांथो में ढाल तलवार एवं अखाडो के पहलवानो ने 16 फिट ऊंचे लगे लोहे के पाईप पर आल तलवार सहित विभिन्न करतब दिखाए तप्रश्चात नगर परिषद, भारत विकास परिषद, समंदर पटेल मित्र मंडल, राजकुमार अहीर मित्र मंडल, पुरणमल अहीर मित्र मंडल सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक संगठनो ने उस्ताद अध्यक्ष, खलीफा का सांफा बांधकर, नारियल देकर सम्मान किया। अखाडा खुर्रा चौक, अठाना दरवाजा होते हुए प्राचिन बावडी पर पहुंचे जहां भगवान को स्नान कराकर आरती करके प्रसाद वितरित किया।

वापिस अठाना दरवाजा, खुर्रा चौक, कंठाल चौराहा, लक्ष्मीनाथ, नीमच दरवाजा होते हुए श्री मनसापूर्ण अखाडा परिसर पर पहुंचा जहां दुध वितरण के साथ समापन हुआ। आभार जोगेंद्र शर्मा, हिरालाल कोली ने माना।

Related Post