तेजा दशमी पर तेजाजी के दर्शन हेतू थानक (मंदिर) पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ नगर परिषद द्वारा पांच दिवसीय मेले का आयोजन

प्रदीप जैन। September 25, 2023, 3:36 pm Technology

सिंगोली। तेजा दशमी पर लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन करने के लिए तेजाजी चौक स्थित तेजाजी मंदिर पर भक्तो की जबरदस्त भीड़ दिनभर उमड़ती रही। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी तेजा दशमी के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 मे स्थित तेजाजी मंदिर पर दर्शन हेतू श्रद्धालुओ की भीड़ दिनभर आती रही।

भक्त तेजाजी महाराज के दर्शन कर धुप दीप नारियल प्रसाद चढ़ाकर परिवार की सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करते देखे गए। ज्ञात रहे यहां प्रतिवर्ष नगर परिषद द्वारा मेले का आयोजन भी किया जाता हे इसी क्रम मे इस वर्ष भी मेले मे दुकाने सजने लगी है। मेले मे लगे झुले चकरी आकर्षण का केन्द्र रहेगे तथा जानकारी के अनुसार यहां आज के दिन आदिवासी अंचल एवं आसपास के ग्रामीण भक्त बडी संख्या मे तेजाजी की झण्डी (झेल) लेकर मेले मे पहुंच कर तेजाजी महाराज के दर्शन करते हुए मेले का आनंद लेते है। मेला कमेटी द्वारा झण्डी लेकर आने वाले भक्तो के लिए भोजन आदी का उचित प्रबंध रहता है। तेजा दशमी से शुरू हुए मेले मे हर रोज रात्री मे तेजाजी का खेल भी होता हे जो पांच दिनो तक चलता हे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे मेले को लेकर अपार उत्साह रहता है।

Related Post