तेजा दशमी पर्व पर ग्राम जाट के अति प्राचीन मंदिर पर तैयारिया हुई पूर्ण, आज निकाली जाएगी तेजाजी महाराज की झंडी

Neemuch headlines September 25, 2023, 12:21 pm Technology

जाट। ग्राम यशनगर जाट में हिंदू समाज के अराध्य अति प्राचीन लोक देवता तेजाजी महाराज की आस्था एवं विश्वास के पर्व तेजा दशमी को लेकर जोर-जोर से तैयारीया की गई है। इस दौरान एक दिन पूर्व ही ग्राम जाट के भटवाडा मोहल्ले में प्रसिद्ध चमत्कारीक प्राचीन तेजाजी मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत रोशनी एवं फूलों की मालाओ से सजाया गया।

इस दौरान तेजा दशमी के एक दिन पूर्व तेजाजी के मंदिर परिसर पर नवमी को बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति में रात्रि जागरण का आयोजन भी किया। गया। जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक कलाकारों व भजन गायको के द्वारा पूरी रात आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। आज सोमवार को तेजा दशमी के पावन अवसर पर तेजाजी मंदिर परिसर से ग्राम जाट के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए तेजाजी महाराज की झंडी (धर्मध्वजा ) एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Related Post