ग्राम देहपूर में देर रात्रि 11 बजे वन कर्मियों ने 13 फीट लंबे अजगर (रसैल वायफर)का रेस्क्यू कर पकडा

निर्मल मुंद्डा September 25, 2023, 12:09 pm Technology

वनकर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर पकडे गये अजगर को जीवित अवस्था में सुरक्षित जंगल मे ले जाकर छोड़ा गया

रतनगढ़। नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के रतनगढ़ से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम देहपुर में हनुमान मंदिर के पास सडक पर एक विशाल काय अजगर रसैल वायफर के दिखाई दिये जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग रतनगढ़ के वन कर्मियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणो की मदद से बड़ी मशक्कत से अजगर का रैस्क्यू कर उसे पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे ले जाकर छोडा गया। तब जाकर भयभीत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 2023 शनिवार को वन विभाग कार्यालय रतनगढ़ पर ग्राम देहपुर के ग्रामीणों की सूचना पर श्रीमान जिला वन मंडलाधिकारी एस. के.अटोदे नीमच एवं उपवन मंडलाधिकारी श्री दशरथ जी अखंड के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्ग दर्शन में एवं वन परिक्षेत्राधिकारी प्रतापलाल गहलोत रतनगढ़ के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर रात्रि 11:00 बजे ग्राम देहपुर के हनुमान मंदिर के पास रोड के किनारे 13 फीट लंबे एवं लगभग 25किलो वजनी विशालकाय अजगर रसैल वायफर के आ जाने पर ग्रामीणों मे दहशत का वातावरण निर्मित हो गया।ग्रामीणो की मदद से वन विभाग के रैस्क्यू दल द्वारा बड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़ा गया। एवं जीवित अवस्था में जंगल में ले जाकर स्वस्थ एवं जीवित अवस्था में छोड़ा गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा किए गए विशालकाय अजगर के रेस्क्यू टीम में बाबूलाल दायना वनपाल परिक्षेत्र सहायक बाणदा, मांगीलाल प्रजापति वनरक्षक,अरविंद गोड़ वनरक्षक, नयन मालवीय वन रक्षक, मदनलाल धनगर वन रक्षक, राकेश वर्मा वनरक्षक, स्थाई कर्मी सत्यनारायण सोनी, वाहन चालक बालकिशन सहित जनप्रतिनिधि गण गोपाल धाकड़, सरपंच विनय चारण एवं स्थानीय युवा नेमीचंद चारण सहित ग्रामीणो का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post