जीरन में पर्यूषण समापन के बाद ढोल ढमाकों से निकली भगवान की रथयात्रा

विनोद सावला September 24, 2023, 5:44 pm Technology

जीरन। श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए गए जहां जिनालय में विराजित श्री आदिनाथ प्रभु की हर दिन आकर्षक अंग रचना व प्रभु भक्ति की गई।

पर्युषण समापन पर सभी ने क्षमा याचना की तो रविवार 24 सितंबर को भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई रथ यात्रा में महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल रहे। रथ यात्रा श्री आदिनाथ जिनालय से बैंड बाजों, ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। नगर में जगह-जगह गवली कर भगवान के रथ पर पुष्प वर्षा अक्षत वर्षों की गई ।जैन उपाश्रय पर रथ यात्रा का समापन हुआ ।जहां धर्म सभा में जैन श्री संघ ने समाज में निस्वार्थ भाव से सेवाएं देने वाले महानुभावों का अभिवादन कर सम्मान किया। श्री आदिनाथ जैनश्वेतांबर मंदिर जीरन पर भगवान की आरती मंगल आरती हुई । जैन श्री संघ जीरन, हरवार के समाज जन रथयात्रा में शामिल हुए।

आयोजन का साधार्मिक भक्ति के साथ समापन हुआ।

Related Post