श्री मनसापूर्ण अखाड़ा की तैयारी हुई पूरी, कल सोमवार को झलझूलनी ढोल ग्यारस पर पहलवान बताएंगे करतब

Neemuch headlines September 24, 2023, 2:59 pm Technology

जावद। झलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर नीमच जिले का नंबर 1 अखाडा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित साथ ही सालाना चलने वाला बस स्टैंड स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि आज रविवार को शाम के समय अखाडा के छोटे, बडे पहलवान जो वर्षो से परम्परागत रूट है।

उसी रूट से पैदल भ्रमण करेंगे। बस स्टैंड, शास्त्री चौक, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, चुडी गली, बैंगपुरा, कोली मौहल्ला, रामदेव मार्ग, खटिक मौहल्ला, रामपुरा दरवाजा, जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी, सराफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, मुखर्जी मार्ग, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, खुर्रा चौक, अठाना दरवाजा तक भ्रमण करके वाफिस खुर्रा चौक, कसेरा बाजार, कंठाल चौराहा, माणक चौक, लक्ष्मीनाथ चौक, लक्ष्मीनाथ मार्ग, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, बस स्टैंड होते हुए स्कूल मैदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।

नारायण सोमानी ने कहा बस स्टैंड पर कल सोमवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अखाडा का ही गत वर्ष का 60 पहलवानो का एक साथ जंगी प्रदर्शन का रिकार्ड तौडकर इस बार 2 वर्ष से 16 वर्ष तक के 128 छोटे छोटे पहलवान एक साथ झूला, चक्ररी, ढम्बरू, ढम्बरू पर चाय बनाना, साईकल पर करतब दिखाना, ढाल तलवार, शमशीर, पहलवानो को लेटाकर स्वास्तिक बनाकर आंखो पर पट्टी बांधकर करतब दिखाना, भनाटी, मुकदल, आंखो पर पट्टी बांधकर चाकू चलाना, सहित विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब बताकर मालवा मेवाड में एक साथ 128 पहलवान प्रदर्शन दिखाकर एतिहासिक रिकार्ड बनाएंगे।

Related Post