स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित सुरक्षा शिविर में सरवानिया महाराज के सफाई मित्रों की हुई जांच

Neemuch headlines September 24, 2023, 2:57 pm Technology

सरवानिया महाराज । आवास व शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं संचनालय नगरीय प्रशासन व विकास मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा स्वच्छता की सेवा पखवाड़े अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संचालन के आयोजन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। वही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निकाय स्तर पर जागरूकता शहर क्षमता वर्धन गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।

जिनका उद्देश्य शहरी स्वच्छता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना और सफाई मित्रों के प्रति आभार प्रदर्शन करना है। इसी अभियान के अंतर्गत इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 के तहत शुक्रवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन नगर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजन किया गया जिसमें सफाई मित्र सुरक्षा सेवा के अंतर्गत सभी सफाई मित्रों की जांच करवाई गई। जांच शिविर के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सफाई मित्रों से कहा कि जिस तरह आप पूरी ईमानदारी के साथ नगर की सफाई व्यवस्था में अपना ध्यान, योगदान दे रहे हैं, ठीक उसी तरह अपने स्वास्थ्य और परिवार का भी ख्याल रखें। हरेक सफाई मित्र परिषद परिवार का हिस्सा है, इसलिए सफाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। समय- समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य कराते रहें।

इस अवसर पर स्वच्छता इंचार्ज राजेश छापरीबंद विजय दुर्गाज उपस्थित रहे।

Related Post