कलेक्टर एसपी ने कंट्रोल रूम पर ली बैठक, जिले भर के आयोजनकर्ता हुए शामिल, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Neemuch headlines September 24, 2023, 2:50 pm Technology

नीमच । पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें जिले भर के आयोजनकर्ता शामिल हुए हैं। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने जिले भर के आयोजनकर्ताओ को संबोधित करते हुए आने वाला डोल ग्यारस, ईद मिलादुनबि, गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी त्यौहार भाईचारे के साथ बनाने आग्रह किया हैं। एसपी अमित तोलानी ने आयोजनकर्ताओ को आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने उसके साथ ही त्योहारों के दौरान निकलने वाले चल समारोह में 5-5 वॉलिंटियर लगाने और जुलूस और चल समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नारे नहीं लगाने की बात कहि हैं। एसपी अमित तोलानी ने जुलूस के समय में भी 2-2 घंटे का अंतराल में निकालने का अनुरोध किया है। बैठक में जिले भर के थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले भर के आयोजनकर्ता मौजूद रहे हैं।

Related Post