दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से 1 से 7 अक्टूबर को दशहरा मैदान में आयोजित, श्रीराम कथा का ध्वजारोहण कल।

Neemuch headlines September 23, 2023, 7:59 pm Technology

नीमच । शहर के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर तक दीदी माँ साध्वी साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से भव्य श्रीराम कथा का आयोजन होगा।

आयोजन की श्रंखला में कल 24 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे वात्सल्य धाम दशहरा मैदान में श्रीराम कथा आयोजन का ध्वजारोहण होगा। श्रीराम कथा गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा वात्सल्य सेवा समिति जिला नीमच, अग्रवाल ग्रुप नीमच व मंडी व्यापारी संघ नीमच के तत्वाधान आयोजित होगी।

ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर में वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, अग्रवाल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश गर्ग, मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज एवं वात्सल्य सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए शहर की धर्मप्रेमी जनता एवं दीदी माँ के भक्तों से ध्वाजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है।

Related Post