महापुरुषों के गुणनुवाद से कर्मों की निर्जरा होती है प्रवर्तक श्री

Neemuch headlines September 23, 2023, 4:52 pm Technology

नीमच । महापुरुषों की वाणी में मुक्ति मार्ग का ज्ञान मिलता है। महापुरुषों के गुणानुवाद से कर्मों की निर्जरा होती है और पुण्य बढ़ता है। महापुरुषों के उपदेश हमें सहनशीलता और धैर्य का संस्कार सिखाते हैं। महापुरुषों के उपदेश को जीवन में आत्मसात करें तो आत्मा का कल्याण हो सकता है। यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि साधु संतों को संयम जीवन में सर्दी गर्मी भूख प्यास सहन करने की शक्ति तपस्या से मिलती है। संत को सब सहन करना पड़ता है। उनसे प्रेरणा लेकर मनुष्य को भी परिस्थिति के साथ चलकर अपने घर को संभालना चाहिए। स्थिति के अनुसार सहनशील व्यक्ति बनना चाहिए। तभी जीवन सफल हो सकता है। आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। अच्छे श्रावक बनाकर आत्मा को उच्च स्थान पर बना सकते हैं। जन्मा है वह एक दिन मारेगा ही इसलिए सत्कर्म करेंगे तो मृत्यु भी अच्छी होगी। संयम दीक्षा का मार्ग तलवार की धार पर चलने जैसा होता है। तीर्थंकरों के अनुवाद से कर्मों की निर्जरा होती है।

गुण चतुर्विद संघ की उपस्थिति में चतुर्मास काल तपस्या साधना निरंतर प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की। धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा. एवं साध्वी विजय श्री जी म. सा. श्री अभिजीतमुनिजी म. , सा. श्री अरिहंतमुनिजी म. सा. ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला । चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम, चातुर्मास समिति संयोजक बलवंत मेहता, सागरमल सहलोत, मनोहर शम्भु बम्म, सुनील लाला बम्ब, निर्मल पितलिया, सुरेंद्र बम्म, वर्धमान स्थानकवासी नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय डांगी,दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा, साधना बहू मंडल अध्यक्ष चंदनबाला परमार, आशा सांभर, आदि गांड मारने लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी समाज जनों ने संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन प्रवक्ता भंवरलाल देशलहरा ने किया।

Related Post