Latest News

भावना ओर भक्ति के आगे प्रकृति भी हुई बेबस, बरसते पानी मे भगवान देवनारायण भगवान के लीलाधर घोड़े के अवतरण दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

प्रदीप जैन। September 22, 2023, 6:57 pm Technology

सिंगोली। नगर से सटे गाँव तुरकिया मे गूर्जर नवयुवक मंडल ओर देवसेना के कार्यकर्ताओ ने भादवी छट भगवान देवनारायण के चमत्कारी लीलाधर घोड़े के अवतरण दिवस पर देवनारायण मंदिर से शुक्रवार दोपहर 1 बजे भव्य शौभा यात्रा नगर मे निकाली। मिली जानकारी के अनुसार भादवी छट के पावन अवसर पर समीपस्थ गाँव तुरकिया स्थित देवनारायण मंदिर पर हर वर्ष की भांति देवनारायण भगवान के चमत्कारी लीलाधर घोड़े का अवतार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए गूर्जर नवयुवक मंडल एवं देवसेना के साथियो ने तुरकिया से भव्य शौभायात्रा निकाली जो पुलिस थाना रोड़ नया बस स्टैंड तिलस्वां चौराया पुराना बस स्टैंड विवेकानंद बाजार बापू बाजार होते हुए अहिंसा पथ वार्ड क्रमांक 13 मे स्थित गूर्जर समाज मंदिर पर पहुंची जहां देव दरबार एवं चारभुजानाथ की पूजा एवं आरती की गई।

शौभायात्रा का रास्ते भर लोगो ने स्वागत अभिनंदन करते हुए देव दरबार की झांकी (बेवाण) पर धूप-दीप और प्रसाद चढाया। शौभायात्रा मे तीन डीजे तथा नाचने वाली घोड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। गूर्जर समाज मंदिर पर आरती के पश्चात शौभा यात्रा पुनः तुरकिया देवनारायण मंदिर परिसर पर पहुंची जहा भगवान की महा आरती की गई उसके पश्चात प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। गूर्जर समाज द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम मे तुरकिया सहित सिंगोली बड़ी थड़ौद माता का खेड़ा मनोहरपुरा कानोड़ जेतलिया पाटन ताल तम्बोलिया केसरपुरा बीना का खेडा आदी गाँवो के लोग शामिल हुए।

भावना और भक्ति के आगे प्रकृति हुई बेबस बरसते पानी मे निकली शोभायात्रा :-

भगवान देवनारायण के लीलाधर घोड़े के अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) के अवसर पर तुरकिया के देवनारायण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे चलते रास्ते प्रकृति ने अपना रंग दिखाते हुए भगवान की शोभायात्रा का जोरदार बरसात के साथ स्वागत किया गुर्जर समाज के महिला पुरूष युवक युवतियां भगवान की भक्ति मे इतने लीन थे की जबरदस्त बरसात भी उनके उत्साह मे बाधा नही बन सकी और बरसते पानी मे महिला पुरूष युवक युवतिया पुरे रास्ते डीजे पर बज रहे भजनो की धुन पर नाचते थिरकते रहे।

भाजपा नेता पूरण अहीर ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत :-

गूर्जर समाज द्वारा भादवी छट पर निकाली शौभायात्रा का भाजपा नेता पूरण अहीर ने पुराने बस स्टैंड पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया तथा देव दरबार की झांकी पर पुष्पमाला चढाकर पूजा की।

Related Post