विधानसभा चुनावो के लिए महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली

Neemuch headlines September 19, 2023, 5:02 pm Technology

नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्‍वीप प्‍लान की मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर व मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरू प्रसाद, अति. सीईओं अरविन्‍द डामोर के निर्देशानुसार एवं म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वार स्‍कीम नंबर 36ए सीताराम जाजू नगर स्थित श्री शीतलामाता मंदिर में महिला मतदाता जागरूक्‍ता कार्यक्रम का आयोजन संस्‍था की समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेणु गोस्‍वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही बताया गया कि मतदान करना प्रत्‍येक व्‍यवस्‍क नागरिक का अधिकार है एवं इसका उपयोग हमेशा हर निर्वाचन में करना चाहिए। सभी महिलाऐं अपने परिवार के सभी सदस्‍यों एवं आस पडोस के सभी नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करें एवं जो 18 वर्ष की उम्र पार कर चुका है उसका नाम मतदाता सूची में जरूर जुडवायें। मतदान करना हमार नैतिक कर्तव्‍य है हम सभी को इसे पूरा करना है। आयोजन में श्रीमती किरण शर्मा, शांति राठोड, भारती लखेरा, ममता भाटी, रेखा जैन, कांति चोहान, गुंजन, सीमा, नीलम धर्मा, नेहा शर्मा सहित महिलाऐं उपस्थित थी जिन्‍हें शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी।

Related Post