शासकीय रा. वि. महाविद्यालय मे विधायक माधव मारु की उपस्थिति मे जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न, करीब 40 लाख के विकास व सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पारित

राकेश गुर्जर September 18, 2023, 6:28 pm Technology

मनासा। शासकीय रा.वि. महाविद्यालय मे जन भागीदारी समिति के महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमे सर्व सहमति से सभी प्रस्ताव पास हुए। बैठक मे प्राचार्य एम.एल. धाकड़ ने बिंदूवार प्रस्तावो पर चर्चा करी जिसमे विधायक माधव मारु , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी एवं समिति सदस्यो ने अपनी सहमति प्रदान करी एवं पूर्व मे पूर्ण हुए एवं प्रचलित कार्यो की समीक्षा करी। बैठक के समिति ने पारित किये प्रस्तावो मे मुख्य रूप से जो प्रस्ताव पारित किये उनमे बेडमिंटन, टेबल टेनिस कोर्ट बनेगा जो की करीब 6500 स्क्वायर फिट मे बनेगा जिसकी उचाई करीब 25 फिट रहेगी इसमे इनडोर खेल के रूप मे बेडमिंटन ,टेबल टेनिस , खो खो , कबड्डी की सुविधा रहेगी। इसके अलावा करीब 1200 रनिंग फिट मे गार्डन बनेगा साथ ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाला बॉटनिकल गार्डन भी शामिल रहेगा। कॉलेज के दोनो भवन को जोड़ने के लिए शेड निर्माण , ऑनलाइन, फोटोकॉपी व कैंटीन हेतु हाल उपलब्ध करवा कर उसे वार्षिक रूप से किराए से देने पर भी चर्चा हुई। कॉलेज मे एक नये मीटिंग हाल का निर्माण व वर्तमान मे बन रहे जीर्णोद्वारित सभागार के नामकरण पर भी सहमति बनी अब यह हाल छत्रपति शिवाजी सभागार के नाम से जाना जायेगा। जनभागीदारी समिति की इस बैठक मे पूर्व छात्र संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान विधायक माधव मारु द्वारा किया गया।

जिसमे पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष यशवंत राठौर , सचिव सुदर्शन चौखड़ा ,कोषाध्यक्ष अभिषेक मारु, उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी , सहसचिव लोकेश पाटीदार एवं सदस्य आशीष द्विवेदी व आयुष विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। बैठक मे जनभागीदारी प्रभारी अनिल जैन , सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल , विधायक प्रतिनिधि आयुष विजयवर्गीय , समिति सदस्य सुनील कसेरा, रिंकू गुलाटी, आशीष भंडारी, बाबूलाल तावड़ा, सावी सोनी , बंटी सोडानी मौजूद रहे।

Related Post