देश व दुनिया मे सबसे तेज एवं स्मार्ट बच्चे जावद विधानसभा क्षैत्र के होंगे- केबीनेट मंत्री सकलेचा

प्रदीप जैन September 18, 2023, 6:08 pm Technology

प्रतिभा सम्मान समारोह मे मंत्री सकलेचा ने विद्यार्थियो को बांटे 409 लैपटॉप

सिंगोली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दुसरे दिन प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से उनके सपने का आत्मनिर्भर भारत बनाने मे सबसे अग्रणी भूमिका निभाने वाले जावद विधानसभा क्षैत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को यहां के उर्जावान विधायक एवं केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने लैपटॉप वितरित कर सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर दोपहर 1 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण मे एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सिंगोली तहसील क्षैत्र के कक्षा 10,11,एवं 12वी के 409 छात्र छात्राओ को लैपटॉप वितरित किए गए। समारोह मे बतौर मुख्य अतिथी पधारे केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं कन्या पूजन के साथ की आज आयोजित समारोह के अंतर्गत सिंगोली क्षेत्र के सात हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी के 409 छात्र छात्राओ को लैपटॉप दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मिली जानकारी के अनुसार जावद विधानसभा क्षैत्र को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र मे सबसे आगे लेजाकर खड़ा करने वाले उर्जावान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने नए-नए नवाचार करते हुए जावद को सबसे पहले स्मार्ट डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा देने का काम आरंभ किया वही जावद के बच्चो को जापान मे शिक्षा के साथ साथ रोजगार मिले इसके लिए भी जबरदस्त प्रयास कर रहे है। वही कोरोना के समय बच्चो को टेबलेट फोन देकर उन्हे ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाया जिसका परिणाम रहा की यहां के अनेक बच्चे बिना किसी कोचिंग के निट एवं आईआईटी-जेईई जैसी परीक्षाएं पास हुए ओर जावद का नाम रोशन किया आज के लैपटॉप वितरण समारोह को संबोधित करते हुए केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहां की आज हमारा जावद देश के अन्य विधानसभा क्षैत्रो से कांफी आगे है। हम सब मिलकर जावद क्षैत्र को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का आत्मनिर्भर भारत बनाने मे नम्बर एक पर रहना चाहते हे जावद क्षैत्र के बच्चे देश व दुनिया के सबसे तेज एवं स्मार्ट बच्चे बने ऐसा मेरा सपना है। और हमे गर्व हे की हमारा भारत देश पुनः विश्व गुरू बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है उसमे हमारे जावद क्षैत्र का भी कही ना कही विशेष योगदान रहेगा। सकलेचा ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश ओर प्रदेश को एक परिवार भाव से चला रहे है और सबकी चिन्ता करते हुए सबके भले की अनेक योजनाएं ला रहे है। हमे भी उनके सपनो को साकार करना हे ओर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। समारोह मे जिला शिक्षा अधीकारी के के शर्मा एसडीएम राजकुमार हलधर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने भी संबोधित किया। समारोह मे बतौर अतिथि मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड महामंत्री पारस जैन राधेश्याम मेघवंशी जिला मंत्री सुनिता मेहता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी सोनी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालिवाल सहित अनेक सरपंच जनपद सदस्य नगर परिषद पार्षद एवं विकासखंड अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। जिन बच्चो को आज लैपटॉप मिला उनके अलावा भी कई छात्र छात्राऐ एवं परिजन समारोह मे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया। लैपटॉप पाने वाले बच्चो की खुशी देखने लायक थी :- आज के समारोह मे जिन बच्चो को लैपटॉप मिले उनके चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली वो शब्दो मे बयां नही की जा सकती है बच्चो का कहना था की लैपटॉप पर पढ़ाई करना हमारे लिए एक सपने जैसा था पर हमारा वो सपना आज साकार हुआ है।

Related Post