गांधी सागर बांध के 12 गेट खुले, पानी की आवक हुई डाउन, रात में हो सकते है सभी गेट बंद पढ़े पूरी खबर।

Neemuch headlines September 18, 2023, 2:27 pm Technology

उज्जैन संभाग की सबसे बड़ी झील गांधी सागर बांध के वर्तमान में 12 गेट खुले हुए है। इनमे 5 बड़े तो 7 छोटे स्लूज गेट शामिल है। बता दे की गांधी सागर बांध का जलस्तर वर्तमान में 1309 का आंकड़ा पार कर चुका है ऐसे में 2019 में हुए हालातों को देखते हुए आधिकारिक निर्देश जारी होने व बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए रविवार सुबह तीन छोटे स्लुज गेट खोले गए लेकिन पानी की आवक अधिक होने के चलते दोपहर में 5 स्लूज व 3 बड़े गेट खोल दिए गए थे। पर फिर भी बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रात में 5 बड़े और 7 छोट स्लूज गेट खोल दिए गए।

मामले में बांध के इंजीनियर नरेंद्र शर्मा से मिली जानकारी अनुसार गांधी सागर बांध में वर्तमान में 3 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है और इन छोटे- बड़े गेट को मिलाकर लगभग 2 लाख 50 क्यूसेक पांनी बांध के गेट से निकाला जा रहा है। वही फिलहाल में पानी की आवक भी डाउन होती जा रही है यदि शाम तक ऐसे ही हालात बने रहे तो रात 12 बजे तक सभी गेट बंद किए जा सकते है।

Related Post