Latest News

लोक देवता बाबा रामदेव की भादवी बीज पर निकली भव्य शौभायात्रा, भक्तो ने की जगह जगह पूजा आरती

प्रदीप जैन September 17, 2023, 7:45 pm Technology

सिंगोली। नगर मे आज जन जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के प्रकाट्य दिवस भादवी बीज पर श्रद्धालुओ ने वार्ड क्रमांक 14 स्थित बाबा रामदेव मंदिर से भव्य शौभा यात्रा निकाली। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी भादवी बीज के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 14 बाबा रामदेव मंदिर से शाम चार बजे बाबा की पूजा अर्चना करते हुए बेवाण मे विराजित कर नगर मे भव्य शौभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा मे बाबा की आकर्षक झांकी भी बनाई गई जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

शौभायात्रा वार्ड क्रमांक 14 से आरंभ होकर खटीक मोहल्ला बापु बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड होते हुए पुन बाबा रामदेव के मंदिर पर पहुंची। ज्ञात रहे बाबा की शौभायात्रा का नगर मे जगह-जगह स्वागत अभिनंदन करते हुए बाबा की पूजा अर्चना की गई। झुलुस मे डीजे ढोल और बेन्ड बजते हुए चल रहे थे जिनपर बजने वाले भजनो की धुन पर महिला ओर पुरूष पुरे रास्ते नाचते गाते चले। तथा शौभायात्रा मे सफेद नाचने वाली घोड़ी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शौभायात्रा बाबा के मंदिर पहुंचने के पश्चात महा आरती की गई ओर प्रसादी का वितरण किया गया। आज के इस अवसर पर बाबा के भक्तो मे जबरदस्त उत्साह का वातावरण देखा गया।

Related Post