गौ रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष सिसोदिया के साथ सभी गौभक्त पहुंचे रोजना गौशाला, यहां की व्यवस्था देखने के बाद अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन

Neemuch headlines September 13, 2023, 5:20 pm Technology

जावरा। गोरक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रोजाना में स्थित गौशाला की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है गौशाला में गायों को समय पर देख रेख नहीं हो पा रहीं हैं व गौशाला समिति की लापरवाही देखने को मिल रही है।

जिसे गौ रक्षा दल के सदस्यों को लगातार गौ शाला कि शिकायत भी मिल रही थी आज दिनांक 13/9/23 को गोरक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया के साथ जावरा एवं रतलाम जिले की सभी पदाधिकारी गौभक्त गौशाला में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए वहां मोके मायने की आर्थिक स्थिति वैसे की वैसे दिखाई दी संगठन के पदाधिकारी द्वारा संतोषपूर्वक निर्णय लेते हुए पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी का व्यवस्थित रूप से उपचार करवाया गया और अनुभवी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जावरा तहसील के पास स्थित गांव रोजाना की गौशाला की लगातार हमें शिकायत मिल रही है गौशाला का संचालन व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रहा है वही समिति व कार्यकर्ताओं का भी ध्यान गौशाला पर नहीं दे रहे हैं

इसीलिए महोदय से निवेदन है कि जावरा तहसील में जितनी भी गौशाला है उन्हें जावरा के पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवा कर व्यवस्थित रूप से सुचारू करने के लिए अवगत कराये ताकि सभी गायों की गौशाला में व्यवस्थित रह सके तथा श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द इसको संज्ञान में लेकर गौशालाओं की आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की कृपा करें उपस्थित पदाधिकारी व गौ भक्त गौ रक्षा दल के रतलाम जिला उपाध्यक्ष बंटी पाटीदार जिला सचिव जितेंद्र सिंह जी राजपूत जिला संगठन मंत्री अर्जुन पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप पाटीदार झालवा, तहसील मीडिया प्रभारी पवन पाटीदार बोरखेड़ा जावरा तहसील अध्यक्ष अर्जुन पाटीदार, नगर अध्यक्ष राम बैरागी बोरखेड़ा, सुरेश पाटीदार नगर उपाध्यक्ष बोरखेड़ा, बबलू पाटीदार नगर सचिव बोरखेड़ा, एवं उनकी टीम, जगदीश जी बजरंग दल सदस्य बोरखेड़ा जावरा नगर अध्यक्ष गोलू सोलंकी, सोनू जी जावरा एवं उनकी टीम पवन पाटीदार नगर सचिव बरगढ़ अंकित पाटीदार नगर महासचिव बरगढ़, आशीष सोलंकी रिंगनोद ईश्वरलाल धाकड़ रिंगनोद, एवं अन्य को भक्त मौजूद रहे

Related Post