भागवताचार्य अशोक भारद्वाज सहित यात्रियो का किया केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, यात्री दक्षिण भारत के तीर्थ श्री रामेश्वरम धाम के लिए हुए रवाना.

Neemuch headlines September 3, 2023, 5:11 pm Technology

जावद। वैष्णव भक्त मंडल के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ धाम दक्षिण भारत स्थित रामेश्वरम धाम में व्यासपीठ पर विराजित होकर जावद निवासी सुप्रसिद्ध भागवताचार्य अशोक भारद्वाज के मुखारविंद से 5 सितम्बर मंगलवार से 11 सितम्बर 2023 सोमवार तक संगीतमय 7 दिवसीय भागवत महापुराण व शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होगा।

शनिवार को रात्रि में जावद बस स्टैंड पर धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में जय जयकारो के साथ सुप्रसिद्ध भागवताचार्य अशोक भारद्वाज, विद्वान पंडित संजय भारद्वाज, रतनलाल पुरोहित, समाजसेवी रामानुज सोमानी, नारायण काबरा, मुकेश राठी मालक, श्याम पांडे, कमल शर्मा, गोपाल दास बैरागी, कैलाश चंद्र बटवाल, अभिषेक भारद्वाज, किरण सोमानी, कृष्णा काबरा, मंजू देवी बटवाल, सलोनी राठी, श्यामा सेन, मंजू राठी सहित यात्रियो का केसरिया दुपट्टा ओढाकर यात्रा सुमंगलमय होने की कामना की। इस मौके पर सुनील काबरा, सुशील काबरा, मधुसुदन पांडे, अंकुर बिकानेरिया, तुषार राठी, अशोक सोनी, जयंत बटवाल सहित नगरवासी मौजूद थे। यात्री जावद से बस द्वारा नीमच रेल्वे स्टेशन पहुंचे जहां रात्रि में आने वाली रामेश्वरम तीर्थ ट्रेन में बैठकर प्रस्थान किया।

बैंगनपुरा में रामानुज सोमानी, किरण सोमानी का श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, नारायण सोमानी, विजय बंटी सोमानी, मंगलम सोमानी, गिरिराज कालू सोमानी, आदित्य बिट्टल सोमानी, वंश सोमानी, शकुंतला सोमानी, रमा सोमानी, सारिका सोमानी, सपना सोमानी, शानु सोमानी, पाखी सोमानी सहित मौहल्लेवासियो ने स्वागत करके यात्रा सुमंगलमय होने की कामना की।

Related Post