गौसेवा धर्म का पालन कर घायल गौमाता को इलाज कर रात्री में पहुचाया गौशाला

प्रदीप जैन September 2, 2023, 11:26 am Technology

सिंगोली। बीती रात गुरुवार को वार्ड 15 माधोविलास कोटा रोड़ पर कोई अज्ञात वाहन सड़क किनारे बैठी गौमाता को टक्कर मार रात्री का फायदा उठा चला गया। शुक्रवार सुबह आसपास के रहवासियों को जब पीड़ित गौमाता की खबर लगी तो उन्होंने गोसवको को सूचना की उसका प्राथमिक उपचार कराया वह पालतू लगने पर नगर के व्हाट्सएप ग्रुपों एवं निजी तौर पर लोगों से मिलकर उसके मालिक का पता लगाने का खूब पर्यत्न किया लेकिन 24 घण्टे बाद रात्रि 10:30 बजे तक भी उसका मालिक नही पहुचां तो सबकी सहमति से रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से उसे नारायण गौशाला कछाला छोड़ने का निश्चय कर गौशाला अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ को वस्तु स्थिति से अवगत कराया उनकी सहमति उपरांत गौसेवकों ने अपने स्वयं के सामर्थ्य से गौमाता को रात्रि10:30 बजे सुरक्षित गौशाला छोड़ा।

इस पुनित कार्य में स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राकेश जोशी,बाबू माली,अनिल माली, दुर्गा माली, अशोक धाकड़, जीवन निमडवा, गोविन्द सोलंकी, पिंटू जोशी , महेंद्र सिंह राठौड़ आदि गौसेवकों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।

Related Post