शनिवार को नीमच शहर के इन पांच फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा पढ़े खबर

Neemuch headlines September 1, 2023, 6:45 pm Technology

नीमच। नीमच शहर में 2 सितम्‍बर शनिवार को 5 विद्युत फीडरों से विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। नीमच शहर के फीडर 11के.व्ही.टाउन-1 फीडर, 11केव्ही झांझरवाड़ा फीडर, 11के.व्ही.टाउन-3 फीडर, 11के.व्ही.कलेक्टोरेट फीडर, 11के.व्ही.संजीवनी फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी नीमच शहर के सहायक यंत्री ने बताया कि आज 2 सितम्‍बर 2023 शनिवार को उक्‍त 5 फीडर का ए, बी स्‍वीच मेंटनेंस एवं 11 के.व्ही. सी.टी. रिपलेशमेंट कार्य होने के कारण विद्युत प्रदाय प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक बंद रहेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 11 केव्ही झांझरवाड़ा फीडर बंद रहने से कृष्णा नगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, दुर्गा आईल मील, स्टेडियम, बं नं 59, मण्डी प्रांगण, बं नं 60 का कुछ क्षेत्र, स्वीमिंग पुल का क्षेत्र, बैनीवाल के कुंए तक, रेल्वे फाटव, स्टेशन रोड़, चमड़ा कारखाना, एकता कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, ईदगाह के पीछे, फ्रेन्ड्स कॉलोनी में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। टाउन-1 फीडर बंद रहने से राजस्व कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, दशहरा मैदान, कलेक्टर निवास, मूलचंद मार्ग, नारकोटिक्स कॉलोनी, बं.नं.59, भोलाराम कंपाउण्ड, स्कीम नं-7, शंकर आईलमील, खारी कुंआ, फिरोजाशाह पंप के आसपास के क्षेत्र एवं 11 के.व्ही. टाउन-3 फीडर बंद रहने से नया बाजार, कमल चैक से फव्वारा चैक तक, ढप्पाली मोहल्ला, बंगला नंबर 23, टी.आई.टी. कॉलोनी, अल्को लाईड कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, टीचर कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, रिसाला मस्जिद, भागेश्वर मंदिर के पास का एरीया, गायत्री मंदिर रोड़, सिंधी कॉलोनी, हॉट मैदान, बोहरा गली, वीर पार्क रोड़, नया बाजार, पटेल चाल, टाल मोहल्ला, जामा मस्जिद, जारोली कॉम्प्लेक्स, नायका ओली में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।

इसके साथ ही 11के.व्ही. कलेक्टोरेट फीडर बंद रहने से कलेक्टर ऑफिस, नरूला हॉस्पीटल आदि क्षेत्र एवं 11के.व्ही.संजीवनी फीडर बंद रहने से गोमाबाई रोड़, विकास नगर 14/4, संजीवनी कॉलोनी, स्कीम नं. 34, स्कीम नं. 36 ए, उत्कृष्ट स्कूल, बोहरा कॉलोनी, चौपड़ा कॉलोनी, आनंद विहार कॉलोनी आदि‍ क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।

आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।

Related Post