दुकानों के चबूतरों पर चली JCB, दुकानदारों ने धड़ाधड़ गिराए शटर, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

Neemuch headlines September 1, 2023, 12:00 pm Technology

नीमच।संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा) ट्रैफिक एसएचओ राजबीर सिंह ने दुकानदारों के मिलकर विरोध करने का अंदेशा होने पर सख्त लहजा दिखाया। रोड पर खड़े लोगों को उन्होंने चेतावनी देते हुए तितर-बितर कर दिया। एसएचओ ने कहा कि अगर यहां कोई बेवजह खड़ा मिला तो उसे अंदर कर दूंगा। इस चेतावनी के बाद भीड़ कम होती चली गई। चरखी दादरी में डीसी के आदेश पर शुक्रवार सुबह नगर परिषद और यातायात थाना पुलिस ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। बस स्टैंड रोड से इसकी शुरुआत की गई और जेसीबी से दुकानों के बाहर बने चबूतरे तोड़ते ही दुकानदारों ने शटर गिराकर विरोध जताया। हालांकि टीम ने विरोध को अनदेखा कर कार्रवाई जारी रखी। इससे पहले गत 30 अगस्त को भी नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। उस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दो दिन की मौहल्लत मांगी थी।उसके बाद भी स्थिति जस की तस रही।

शुक्रवार सुबह 10 बजे नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर परिषद कार्यालय के सामने से मुहिम शुरू की। परशुराम चौक तक करीब 50 चबूतरे तोड़े गए और टीम की इस कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने शटर डाउन कर दिए। मां कराना चाहती है देह व्यापार: विवाहित बेटी ने लगाए आरोप, मायके से नहीं कर रही विदा; दामाद से किया ऐसा सलूक शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। युवती एसएचओ की चेतावनी: बेवजह कोई खड़ा मिला तो अंदर कर दूंगा ट्रैफिक एसएचओ राजबीर सिंह ने दुकानदारों के मिलकर विरोध करने का अंदेशा होने पर सख्त लहजा दिखाया। रोड पर खड़े लोगों को उन्होंने चेतावनी देते हुए तितर-बितर कर दिया। एसएचओ ने कहा कि अगर यहां कोई बेवजह खड़ा मिला तो उसे अंदर कर दूंगा।

इस चेतावनी के बाद भीड़ कम होती चली गई। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Post