राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता एंव वूशू प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण 3 रजत 1 कास्य पदक कुल 6 पदक अर्जित किये, नामदेव मालवीय एवं भावना सौलंकी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

Neemuch headlines August 31, 2023, 6:26 pm Technology

नीमच । शालेय खेलकुद प्रतियोगिता 2023 अंतर्गत राज्य स्तरीय जूडो 19वर्ष बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 28 अगस्त - 2023 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 गुना में तथा राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24-28 अगस्त तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्वालियर में किया गया है नीमच शालेय खेलकूद प्रतियोगिता सह-संयोजक श्री भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते बताया कि इन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 10 संभागों की चयनित संभागीय टीम में भाग लिया ।

उज्जैन संभाग टीम में जुडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नोडल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 नीमच मे प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय शालेय जूडो 19 वर्ष प्रतियोगिता गूना मे 4 खिलाड़ियो ने 2 रंजक पदक एंव 1 कास्य पदक पदक प्राप्त किये। रजक पदक हर्षवर्धन कुमावत (शा.बा.उ.मा.वि. क्र.2 नीमच ), भूपेंद्र परमार (स्प्रिंग वूड स्कुल नीमच ) कास्य पदके (शा. बा.उ.मा. वि. क्र.2 नीमच ) तथा राज्य स्तरीय सूरज चौधरी शालेय वूशू 17, 19 वर्ष बालक/ बालिका वर्ग प्रतियोगिता ग्वालियर में 2 स्वर्ण पदक 1 रजत पदक प्राप्त किये स्वर्ण पदक नामदेव मालवीय (कार्मल कान्वेंट स्कूल नीमच ) एवं भावना सौलंकी (विजडम स्कूल नीमच ) तथा रजत पदक -वंशीका नागलोथ (स्प्रिंग वुड स्कुल नीमच ) अर्जित किये। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर नामदेव मालवीय एंव भावना सौलंकी का चयन राष्ट्रीय शालेय वूशू प्रतियोगिता के लिए जो कि झारखण्ड राँची मे आगामी माह में आयोजित होगी। इनके अतिरिक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साक्षी मेघवाल (शा. बा.उ.मा. वि. क्र. 2 नीमच ) एंव काजल सालवी (शा. उत्कृष्ट स्कुल नीमच ) ने भी अच्छी फाईट का प्रदर्शन किया किन्तु मैडल प्राप्त करने से चुक गए। इन खिलाड़ियों के पदक जीतने एंव राष्ट्रीय शालेय वूशू प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच श्री सी. के. शर्मा जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय प्राचार्यों एंव व्यायाम शिक्षको परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता से नीमच लोटने पर श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच श्री .सी. के. शर्मा जी ने इन सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को बधाई देते हुए पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Post