घर में घुसकर छेडछाड़, मारपीट, 4 घायल, जिला पुलिस अधीक्षक को

Neemuch headlines August 31, 2023, 5:54 pm Technology

नीमच। जिले की मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर नगर के समीप वृती ग्राम हनुमंत्या व्यास के ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर 1 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मारपीट और छेड़छाड़ के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि शिकायत प्रभारी एच आर गोयल को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि विकास नाथ पिता स्वर्गीय मोहन नाथ, निवासी ग्राम हनुमंतिया, व्यास, तह मनासा, जिला नीमच बताया कि वह 30 अगस्त की रात्रि 9:30 से 10 बजे के लगभग उसके घर की छत पर बैठा हुआ था पड़ोस में रहने वाले शर्मानाथ पिता रंगलाल नाथ व सुरज पिता वकील नाथ मुझसे गाली गलौच कर रहे थे में उनसे डर कर छत से नीचे मकान में आ गया। इतने में वो दोनों शर्मानाथ व सुरजनाथ मेरी छत से होते हुए मेरे घर में घुस गये में और मेरी माता मैनाबाई ने जब इनसे कहा यहां क्यों आये हो तो वह बोले तेरा आदमी तो मर गया है रांड तुझे अब हमारे साथ रहना पड़ेगा।

तभी शर्मानाथ ने मेरी माताजी के साथ छेडछाड कर मेरी माता को बाहों में जकड़ लिया छीना झपटी करने लगा इतने में मुझ प्रार्थी की काकी सोरमबाई पति मिटदुनाथ भी वही मौजूद थे। उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की मेरे साथ व उनके साथ मारपीट की इतने में उनके परिवार वाले अंगुरनाथ पिता रंगलाल नाथ, तुफान पिता रंगलाल नाथ, सुरज पिता वकीलनाथ, रसुल पिता वकीलनाथ, साजन नाथ पिता अंग्रेजनाथ, रंगलाल पिता उंकारनाथ, वकील नाथ पिता उकारनाथ, मुन्नाबाई पति रंगलाल, सीमबाई पति अंगुरनाथ व भारत नाथ पिता रंगलाल नाथ सभी एकमत होकर हाथ मे धारदार हत्यार सरिया कुल्हाडी व लड्डू लेकर हमारे घर में घुस गये और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी तथा हमारे चिल्ला चोट की आवज सुनकर इतने में मेरी काकी सोरमबाई, सुगनाबाई पति मांगनाथ, मिट्ठनाथ पिता हिन्दुनाथ हिन्दुनाथ पिता ईश्वरनाथ सभी आ गये और हमारा बीच बचाव करने लगे किन्तु उक्त सभी लोगो के द्वारा इन सभी के साथ भी मारपीट की जिससे सभी को गंभीर चोटे आई। जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग हिंदू नाथ पिता ईश्वर नाथ के पैर में, विकास पिता मोहन नाथ के हाथ में, मैना बाई पति मोहन नाथ उम्र 40 वर्ष के सर में तथा सौरभ भाई पति मिठू नाथ अमृत 35 वर्ष के सर में चोट लगी।

घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद तब हमारे द्वारा 100 नम्बर पर पुलिस को फोन लगाया किन्तु 100 नम्बर पुलिस मौके पर नही पहुंची तब में प्रार्थी व मेरा भाई कुकडेश्वर थाने पर उक्त लोगो की रिपोर्ट लिखवाने गये और वहां से सीधे उपस्वास्थ्य केन्द्र आ गये जहां से अति गंभीर होने के कारण मेरी माँ मैनाबाई व सोरमबाई को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर कर दिया और आरोपीगण अत्यंत आपराधिक किस्म के व्यक्ति है उन्होंने धमकी देते हुए कहां है कि अगर कोई रिपोर्ट या कार्यवाही की तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगें। मेरे काका मिठुनाथ को भी आरोपीगण द्वारा कहां गया की मोहननाथ तो मर गया अब तुझे भी मारकर तेरे मकान व जमीन पर कब्जा कर लेंगे और अब तुम सब लोग यह गांव छोड़कर चले जाओ नही तो एक- एक कर के सब को मार देंगे आरोपीगण रसुकदार व्यक्ति होकर राजनिति में हैं जिनसे हमें जान का खतरा है ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि है कि निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई कर दोषी आरोपियों के खिलाफ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन लेने के बाद पूरे मामले को समझने के बाद शिकायत प्रभारी एच आर गोयल ने कुकड़ेश्वर थाना में ए एस आई मदन सिंह को उक्त मामले में शीघ्रजांच कर उचित कानून कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते समय युवा शिवसेना संभाग प्रमुख विनोद नायक, नीमच , जिला उप प्रमुख अभय नाथ, विकास नाथ, महेश नाथ, मनोहर नाथ, मिट्ट नाथ, मोहन नाथ, दीपक , अर्जुन आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Post