सीआरपीएफ स्‍कूल में मतदाता जागरूकता गतिविधियां सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines August 31, 2023, 4:55 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सीआरपीएफ नीमच में 23 से31 अगस्‍त 2023 तक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा पत्र लेखन के माध्यम से अपने अभिभावकों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान प्रक्रिया पर आधारित चित्रों को उकेरा गया । विद्यार्थियों के द्वारा मतदान के लिए विभिन्न प्रेरक स्लोगन भी तैयार किए गए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का मुख्य विषय "लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व"पर अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान हेतु स्वतंत्र निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ लीगई।

मतदान जागरूकता अभियान के तहत 31 अगस्‍त 2023 को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरपीएफ परिसर में मतदाता जागरूकता का संदेश देकर, चुनावी पाठशाला भी आयोजित की गई। जिसमें मतदान प्रणाली के सभी अनिवार्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव एवं स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Related Post