जन-जन के लाडले लोकप्रिय राजकुमार अहीर हजारों लोगों के काफिले के साथ पलक पावड़े बिछाकर करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आत्मीय अभिनंदन

Neemuch headlines August 31, 2023, 8:41 am Technology

भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का ही एकमात्र संकल्प -राजकुमार

अहीर नीमच। दिनांक 01 सितंबर को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ जी का नीमच जिले में भव्य आगमन होने जा रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार अहीर पिछले एक माह से लगातार क्षेत्र में अंदर भ्रमण कर आम जनता को विभिन्न जगहों पर संबोधित कर रहे हैं। राजकुमार अहीर ने बताया कि पिछले 15 सालों की भाजपा सरकार ने सिवाय जुमले और लॉलीपॉप देने के अलावा जनता को कुछ भी नहीं दिया। 15 साल तक जनता का खून चूस कर महंगाई को इस कदर ले आए कि आम व्यक्ति की थाली से अनाज धीरे-धीरे कम होता चला गया। मीठा तेल, दाले यहाँ तक की सब्जिया भी महंगाई की मार से अछूती ना रह पाई। ऐसे में चुनाव के समय एक बार फिर जनता को बरघलाने के लिए शिवराज सरकार अब गैस की टंकी 450 रूपये में देने का झूठा वादा कर रही है। आखिर 15 साल की उनकी सरकार में वे जनता को महंगाई से राहत क्यों नहीं दे पाए...? चुनाव के समय ही जनता को छलने का मतलब साफ़ है की शिवराज मामा की सरकार एक बार फिर जनता को मामू बनाने का प्रयास कर रही है। परंतु कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ इस बार ऐसा नहीं होने देंगे और इस बार भारी मतों से सत्ता में वापसी कर भारतीय जनता पार्टी के इन डकैतों की टोली को जो खुलेआम सभी विभागों में भ्रष्टाचार कर भारी मात्रा में रिश्वत ले रहे हैं। उनका जनता के सामने भांडाफोड़ करेंगे। राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा क्षेत्र सहित नीमच जिले की आम जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कमलनाथ जी की अगुवाई में पधार कर एक सच्चे देशभक्त होने का फर्ज निभाएं और भ्रष्टाचार की टोली को समाप्त करवाए। आदरणीय कमलनाथ जी के पूरे प्रदेश में माफिया को नेस्तनाबूत करने की इस पहल में कांग्रेस जी जान से जुड़ी हुई है और राजकुमार अहीर जो की जावद विधानसभा के हर एक व्यक्ति से सीधा तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसान भाइयों पर हुए अवैध और छोटे मुकदमों को वापस लिया जाएगा खेतों की बिजली के बिल माफ करवाए जाएंगे और आम जनता को महंगाई की मार से मुक्त किया जाएगा। अहीर मित्र मंडल ने क्षेत्र की लोकप्रिय जनता को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रधारने का आमंत्रण दिया है।

Related Post