कलेक्‍टर ने बगैर अनुमति के अवकाश एवं मुख्‍यालय छोडने पर लगाया प्रतिबंध

Neemuch headlines August 29, 2023, 6:29 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बताया, कि मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र.,भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 का कार्य प्रभावी रूप से आरंभ हो चुका है, किंतु प्राय: देखने में आ रहा है,कि कतिपय विभाग प्रमुख बिना किसी प्रकार का अवकाश स्‍वीकृत कराए, अवकाश पर प्रस्‍थान कर रहे है, तथा शासकीय अवकाश के दिनों में भी बिना किसी सूचना के मुख्‍यालय से बाहर रहते है।

जिसके फलस्‍वरूप अवकाश के दिनों में निर्वाचन के महत्‍वपूर्ण कार्यो में अनावश्‍यक व्‍यवधान उत्‍पन्‍न होता है। अत: कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने समस्‍त कार्यालय, विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है, कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्‍टर की अनुमति के किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्‍थान नहीं करेगा, न ही अवकाश दिवस में मुख्‍यालय छोडेगा। अपरिहार्य कारणों की स्थिति में एडीएम के माध्‍यम से नस्‍ती पर स्‍वीकृति उपरांत ही अवकाश अथवा मुख्‍यालय के बाहर प्रस्‍थान करेंगे।उक्‍त आदेश की अवहेलना पर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी। यह निर्देश तत्‍काल प्रभावशील होंगे।

Related Post