पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines August 29, 2023, 6:27 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-103 आवेदको की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर ने कहा, कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्‍होने प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्‍त कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसाद, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में अरनियाकुमार के कन्‍हैयालाल ने सरपंच द्वारा भूखण्‍ड का पटटा अन्‍य के नाम करने, मूलचंद मार्ग नीमच के वसीम अली ने मकान का कब्‍जा दिलवाने, अरनियाकुमार के पुनमचंद पाटीदार ने विदुयत विभाग द्वारा ट्रांसफर्मर नही लगाने, बांगरेडकाखेडा के अशोक बंजारा ने पुत्रो द्वारा मारपीट कर सम्‍पत्ति में हिस्‍सा मांगने व परेशान करने, नानपुरिया की रूकमणबाई भील, गणपत नायक एवं नानपुरिया के रोडमल भील ने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिलवाने, जीरन के अजीज़ मोहम्‍मद पिंजारा ने वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवाने, निपानिया के बाबूलाल नायक ने पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट देकर भूमि का बंटवारा करने,पालसोडा के जगदीश ने ट्रायसिकल दिलवाने, भगवानपुरा नीमच के मोहम्‍मद रईस ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड एवं आयुष्‍मान कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह जवासा के युवराजसिंह, चेनपुरा खदान की अंजूबाई बावरी, जावद की कम्‍मोबाई, भाटखेडा के विक्रमसिंह केशरसिंह, छगनलाल, छायंन के बलवंतसिंह राजपूत, रामपुरा की भगवती देवी , हुडको कालोनी नीमच के यशवन्‍त पंवार, लासुर की मुन्‍नीबाई भील, रामपुरा की माही पिता रामप्रसाद, शोभराम भोई, अशोक मार्ग नीमच के अब्‍दुल शकुर, दडोली की शायरीबाई भील, बं.नं.-38 नीमच की रेहनाबाई, पाटीदार मोहल्‍ला जीरन के मदनलाल पाटीदार, नीमच के रमेश मेहरा, ग्‍वालटोली नीमच के गोपीलाल कालबेलिया, नानपुरिया के कारूलाल भील, मोहनबाई नायक, एवं ग्राम उमर के मोहम्‍मद हारून नीलगर आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post