आईटीआई में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त

Neemuch headlines August 28, 2023, 6:51 pm Technology

नीमच । आईटीआई में प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड में नवीन पंजीयन चॉइस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार अधिकतम पांच चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। इस राउंड में पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों को चॉइस फिलिंग अनिवार्य है। अभ्यर्थी पूर्ण सावधानी से आईटीआई व व्यवसाय का चयन करें।चॉइस लॉक होने के पश्चात पोर्टल पर किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।

31 अगस्त 2023 को आईटीआई के सूचना पटल पर चयनसूची चस्पा की जाएगी। जो रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर होगी। आवेदक को उसी दिवस संबंधित आईटीआई में 11 बजे उपस्थिति दर्ज कराना होगी।आवेदक आवश्यक दस्तावेज यथा अंकसूची,जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,स्थानांतरण प्रमाण पत्र,आधारकार्ड,आय प्रमाण पत्र, समग्रआईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की मूल व दो छायाप्रति के साथ संस्था पहुंचे। चयन सूची में नाम आने पर आवश्यक प्रक्रिया उपरांत उसी दिन प्रवेश प्राप्त दिया जावेगा। शासकीय आईटीआई जावद में व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन,फिटर,मेकेनिक मोटर व्हीकल,इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक,वेल्डर एवं कोपा में प्रवेश एवं आवेदन करने हेतु आईटीआई जावद रुपारेल में सम्पर्क करें।

Related Post