नीमच की कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को भोपाल में मिला श्रेष्ठ साहित्य सम्मान

Neemuch headlines August 28, 2023, 2:24 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में संगीत और साहित्य के अनूठे समागम का आयोजन समन्वय भवन में किया गया। जहां नीमच की बेटी ख्यातनाम कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को श्रेष्ठ साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। सदी के महान पार्श्वगायक मुकेश जी की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘‘हर दिल जो प्यार करेगा‘‘ आयोजन में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा था। गायकों ने मुकेश जी के गीतों को गाकर स्मरण किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचीय दुनिया की जानीमानी कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को श्रेष्ठ साहित्य सम्मान से अलंकरण के साथ शुरू हुआ। प्रेरणा ठाकरे को सम्मान स्वरूप संस्था के प्रमुख रामबाबू शर्मा और संस्था के अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किये गए। इस अवसर पर प्रेरणा ठाकरे के चर्चित काव्य संग्रह ‘अंजुरि भर‘‘ की 55 प्रतियां भी संस्था ने खरीदकर उन्हें साहित्य प्रेमियों में वितरित किया। सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. प्रेरणा ने रामबाबू शर्मा, उनकी संस्था श्रमश्री सेवा और मिलन म्यूजिकल ग्रुप के साथ सभी कलाकारों और गायकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वीणा आदि वाद्यों के स्वर, काव्य आदि ललित कलाओं की रसानुभूति तथा प्रेम के रस में जो व्यक्ति सर्वांग डूब गए हैं, वे ही इस संसार सागर को पार कर सकते हैं। जो इन में डूब नहीं सके हैं वे इस भव सिन्धु में ही फंसकर रह जाते हैं। इस दृष्टि से यंह संगीत संध्या संगीत की रसानुभूति का अनूठा सागर है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रामबाबू शर्मा भोपाल के चन्द्रयान है जो पूरे देश की जनता के दिल की सतह पर बरसों से सॉफ्ट लैंडिग करते आए हैं। डॉ0 प्रेरणा ने इस अवसर पर पंक्तियां पढ़ी, याद में जो ली तुम्हें वो हिचकियां पहुंचाएंगे, प्यार की मासूम सी सब अर्जियां पहुंचाएंगे, ऑन लाइन खिड़कियां गर बंद भी हो जाएं तो गम न करना, मोरपंखी चिट्ठियां पहुंचाएंगे। इस अवसर पर मुम्बई से आये पार्श्व गायक प्रदीप पंडित मुख्य अतिथि थे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में पीएस तिवारी, एमडी अपेक्स बैंक, टी यू सिंह, नगर प्रशासक भोपाल, डॉ महेश गुप्ता बालाजी अस्पताल, श्रीमती सुगंती चूड़ामणि, श्रीमती अंजना मोरीशंकर गोयल उपस्थित रहीं। संगीत और काव्य की संध्या का भोपाल के सुधीजनों ने देर रात तक आनंद लिया।

Related Post