नीमच तैराको का केवी रिजनल मे एक तरफा कब्जा, कनक श्री, विकास, जितिका और अस्मि, प्रसुन्न् का रहा जलवा

Neemuch headlines August 27, 2023, 9:19 am Technology

नीमच। के वी रिजनल तैराकी प्रतियोगिता 2023 गर्ल्स भोपाल एवं बॉयज ग्वालियर मे नीमच तैराको ने शानदार प्रदर्शन कर 12 गोल्ड मैडल एवं 3 सिल्वर मैडल किये नीमच के नाम । न पा पूल पर तैनात कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी ,रोहित अहीर ,सुधा सोलंकी व अभिषेक अहीर ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि केवी 01 से तैराक विकास जाटव 50 मी बैक स्ट्रोक 100 मी बैक स्ट्रोक 200 मी आई एम मे गोल्ड मैडल, जितिका यादव 200 मी बैक स्ट्रोक मे गोल्ड 100 मी बैक स्ट्रोक मे गोल्ड 200 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक मे गोल्ड ,अस्मि कटारिया ,50 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक मे गोल्ड , 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक मे गोल्ड 200 मी आई एम मे सिल्वर एवम प्रसुन्न राना 50 , 100 ,200 मी मे क्रमशः दो गोल्ड एक सिल्वर मैडल जीत बाज़ी मारी । केन्दिय विद्यालय 01 प्रिन्सिपल श्री प्रियदर्शन गर्ग , स्पोर्ट्स टीचर श्री अनिल यादव एवं टीम के साथ गई टीचर श्रीमति वीणा मीणा ने खिलाड़ितों की जीत पर हर्ष जताया। वही केवी 02 से स्टार खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट कनक श्री धारवाल ने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए अपने तीनो इवेंट 100 , 200 मीटर बैक स्ट्रोक एव्म् 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मे अपना बेस्ट टाइम देते हुए 3 गोल्ड अपने नाम किये । के वी 2 के प्रिंसिपल- श्री मान सी पारगी एवं टीचर रेहाना मंसूरी ने खुशी जाहिर करते हुए कनक श्री द्वारा इस बार भी नेशनल मे मैडल लाने की उम्मीद जताई । नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी , टीम मोटिवेटर राकेश कोठरी स्विम फ्लाई स्पोर्ट्स क्लब , पैफ़ी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत , अंडर वाटर नीमच से नितेश शर्मा विशाल शर्मा ,जिला तैराकी संघ से अशोक मोदी ,नगर पालिका प्रशासन , पूल स्टाफ ,के वी ०१ एव ०२ स्कूल स्टाफ के खिलाड़ियों कि कामयाबी पर हर्ष जताया एवं नेशनल के लिए दी शुभकामनाये ।

Related Post