Latest News

कल (रविवार) को हाथी भाटा आश्रम से पांसल तक निकलेगी विशाल कावड़ व कलश यात्रा.

Neemuch headlines August 26, 2023, 5:01 pm Technology

भीलवाड़ा। नेहरू युवा संस्थान पांसल द्वारा कल विशाल कावड़ व कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कल सुबह 9.15 बजे हाथीभाटा आश्रम मंगलपुरा से प्रारंभ होगी। और मुख्य मार्गो से पांसल पहुंचेगी पांसल के सभी शिवालयों पर गंगा जल द्वारा अभिषेक होगा। बाद में पांसल के प्रसिद्ध मंदिर बाबा गेलेशस्वर भगवान के यहां इस यात्रा का समापन होगा । व प्रसाद वितरण होगा। नेहरू युवा संस्थान के अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि इस यात्रा में 351 पुरुष कावड़ यात्री व 501 महिलाएं कलश लेकर भाग लेगी। भगवान शिव का अभिषेक कर गांव की सुख शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी। इस आयोजन में सभी ग्रामवासी शामिल रहेंगे।

Related Post