विधानसभा चुनाव को लेकर करणी सेना की महत्वपूर्ण बैठक 2 सितम्बर को भोपाल में

Neemuch headlines August 24, 2023, 5:09 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश मैं होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिनांक 02/09/23 को भोपाल मैं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक भोपाल होने जा रही है जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के साथ प्रदेश के कोर कमीटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक मैं मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव मैं करणी सेना के पदाधिकारी जो विधानसभा चुनाव लडना चाहते है उनसे विशेष रूप से राय शुमारी होगी व संगठन और समाज के व्यक्ति को किस प्रकार चुनाव लडा कर जीता कर विधानसभा मैं भेजा जा सके इस पर मंथन किया जाएगा, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया की बैठक मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे व जो हमारे पदाधिकारी चुनाव लडना चाहते है उनके लिए तन मन धन से सहायता कर किस प्रकार चुनाव लड़ाया जाए इस पर मंथन किया जाएगा।

इस हेतु करनी सेना पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव को ले कर कमर कस ली है। करणी सेना प्रथम प्राथमिकता समाज के उन उम्मीदवारों को देना चाहती है जिन्हे राष्ट्रीय पार्टिया प्रथम टिकट देंगी एवं वो पार्टी करणी सेना की 22सूत्रीय मांगो को पूर्ण रूप से मानेगी उन पार्टी के प्रत्याशियों का भी करणी सेना समर्थन करेगी व अगर किसी कारण वश राष्ट्रीय पार्टी से करणी सेना का उम्मीदवार नही बनाया जाता है ऐसी इस्तिथी मैं करणी सेना जहा मजबूत स्तीथी मैं है वहा अपने उम्मीदवार उतार कर उसे जीता कर समाज को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।

Related Post