Latest News

विधुत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने पर सिंगोली थाने में प्रकरण दर्ज

महेंद्र सिंह राठौड़ August 24, 2023, 5:08 pm Technology

सिंगोली। तहसील क्षैत्र के आदीवासी अंचल परीछा मे विधुत विभाग के कर्मचारी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अगस्त शाम चार बजे के लगभग विधुत विभाग का कर्मचारी नवलसिंह (लाईनकर्मी) ग्राम परीछा मे लगे जिओ टावर कि रिडिंग लेने गया था तो वहां पर देखा कि 25 केवी जिओ टावर के ट्रांसफार्मर से केशूराम पिता भेरूलाल भील परीछा रतिराम पिता भंवरलाल भील परीछा घीसालाल पिता कजोड भील परीछा किशन लाल पिता नाथुलाल भील परीछा मदनलाल पिता गंगाराम खटीक कोज्या यहां लगे ट्रांसफार्मर से अवैधानिक तरीके से पम्प चला रहे थे लाईन कर्मी द्वारा अवैधानिक तरीके से चल रहे पम्पो के मना करते हुए तार हटाकर जप्त किए तो इन सब लोगो ने मिलकर लाईन कर्मी नवल सिंह के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की ओर दबंगता पूर्वक शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाई।

उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट लाईन कर्मी नवल सिंह ने पुलिस थाना सिंगोली पर दर्ज करवाई इस पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना मे शामिल सभी लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 353,332,34 मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। इस घटना को लेकर विधुत विभाग सहित समस्त कर्मचारी वर्ग मे आक्रोश व्याप्त है।

Related Post