Latest News

श्री परशुराम महादेव सेवा समिति पिपलिया रावजी के तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न, 230 से अधिक मरीजो का हुआ प्रशिक्षण

Neemuch headlines August 23, 2023, 6:08 pm Technology

मनासा। आज ग्राम पिपलियारावजी मे श्री परशुराम महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में तथा जिला अंधत्व निवारण समिति, नीमच के आर्थिक सहयोग एवं प्रशासनिक अनुमति से गोमाबाई नेत्रालय, नीमच द्वारा विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन कीया गया। शिविर का शुभारंभ राज राजेश्वर भगवान परशुराम की तस्वीर पर रावत साहब दिग्विजय सिंह जी शक्तावत ने माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर मे मुख्य अतिथि ठा. सा. चेतेन्द्र सिंह शक्तावत, सरपंच सा.- रघुवीर शर्मा (बर्ङियाजागीर), आनंद श्रीवास्तव (अल्हेङ), राजमल नागदा (उचेङ), गुलाब जैन (वरिष्ठ भाजपा नेता), पुर्व सरपंच रमेश पाटीदार एवं विधायक प्रतिनिधि पवन पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री परशुराम महादेव सेवा समिति पिपलिया रावजी के अध्यक्ष मदन नागदा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं मुकेश लोहार ने की।

खाथ ही मार्गदर्शक समिती मे गणेशराम नागदा, राधेश्याम नागदा, रामप्रसाद नागदा, मांगीलाल नागदा, रमेश नागदा, गोपाल नागदा, गणपत लाल लोहार, ज्ञानचंद मोड, रतनलाल पाटीदार, ओमप्रकाश नागदा, बगदीराम मोड, गोपालकृष्ण नागदा , बापूलाल नागदा, श्याम मंत्री, भँवरसिहं राठौङ, केशर सिंह राठौङ, भगवत सिंह राठौङ, कालूसिंह चौहान, लालसिंह शक्तावत एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। रावत साहब ने अपने आशीर्वचन में युवाओ को अधिक से अधिक जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर समिति के युवाओ मे खासा उत्साह देखा गया। समिति के युवा घर घर से नेत्र रोगियो को लाते नजर आये। गोमाबाई नेत्रालय के चिकित्सकों अनुसार शिविर मे 230+ नेत्र रोगियो की जांच की गई एंव 54 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय मैं 1 सितंबर एवं 3 सितंबर को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। 50 से अधिक मरीजों को आगे जांच के लिए अस्पताल में बुलाया गया। शिविर में आए सभी जनों के स्वल्पाहार की व्यवस्था समिति द्वारा की गई एवं फल वितरित किए गए। शिविर मे व्यवस्थाओ की कमान भोनीलाल नागदा, बापूलाल नागदा, रमेश नागदा, हरिशंकर नागदा, भागीरथ नागदा, हेमेन्द्र नागदा, कमलेश नागदा, संजय नागदा, नारायण लोहार, आशीष बैरागी, प्रदीप नागदा, कुशल नागदा, पुष्कर नागदा, जगदीश नागदा, दुर्गेश नागदा ने सम्भाली। श्री परशुराम महादेव सेवा समिति के द्वारा किये इस जनसेवा राष्ट्रसेवा वाले कार्य की समस्त ग्रामवासियो ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

Related Post