Latest News

शासकीय महाविद्यालय जीरन में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का हुआ आयोजन

दुर्गा शंकर लाला भट्ट August 23, 2023, 4:35 pm Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों के कौशल संवर्धन हेतु वेबीनार व सेमिनार का आयोजन करवाए जा रहक है इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय जीरन में मुख्य संरक्षक डॉ एच.एल. अनिजवाल अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग उज्जैन व संरक्षक डॉ के एल जाट प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय जिला नीमच के मार्गदर्शन व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार टेक्नोलॉजी फॉर ब्लेंडेड लर्निंग व टीचिंग 2023 विषय पर आयोजित की गई वेबीनार में मुख्य वक्ता डॉ. रक्षित अमेठा केमिस्ट्री विषय के प्रोफेसर, पाहेर यूनिवर्सिटी उदयपुर व डॉ. अविनाश बी शेन्द्रे हेड ऑफ़ इकोनॉमिक्स डिपार्मेंट प्रगति कॉलेज आर्ट एंड कॉमर्स, मुंबई द्वारा वेबीनार में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ अमैठा ने विषय के साथ दैनिक जीवन मे मानसिक तनाव से किआ तरह छुटकारा पाया जाए पर विचार प्रकट किए। डॉ शेन्द्रे ने ब्लेंडेड शिक्षा एक औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम हैं जिसमे विद्यार्थी पाठ्यक्रम का एक भाग कक्षा में पूरा करता हैं और दूसरा भाग डिजिटल एवं ऑनलाइन संसाधानो का प्रयोग करके सिद्ध करता हैं। पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सम्मिलित समस्त श्रोताओ को संबोधित किया। वेबीनार संयोजक डॉ शिखा सोनी व सहसंयोजक डॉ हेमलता जोशी ने वक्ता परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता पटेल ने किया। वेबीनार के तकनीकी सफल आयोजन के लिए तकनीकी समिति प्रभारी श्री रणजीत सिंह चंद्रावत प्रो. वंदना राठौर प्रो. अंकित खरे दीपक पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या करने ने व्यक्त किया ।

इस जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत ने प्रदान की।

Related Post