Latest News

स्‍कूलों, कॉलेजों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जाये- गुरूप्रसाद

Neemuch headlines August 21, 2023, 5:13 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप अन्‍तर्गत जिला पंचायत सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी, जनशिक्षकोंतथा महिला बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित की जाकर, स्‍वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने समीक्षा बैठक मेंबताया, कि स्‍वीप का उदेश्‍य एक उत्तरदायी, जवाबदेह, और लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित सरकार सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व के बारे में जागरुक करना, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।मतदाता जागरूकता एक बार की प्रक्रिया के बजाय यह एक सतत प्रक्रिया है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस कवायद के लिए ज्‍यादा समय नही बचता है, इसके लिए पहले से संकुल,जनशिक्षक वार मतदाता जागरूकता की गतिविधियो के आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।इस कार्ययोजना में ऑगनवाडी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक का सहयोग लिया जाए। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने निर्देश दिए, कि महाविघालय, हायर सेकेण्‍डरी, हाईस्‍कूल, और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थाओं में मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए।

चुनावी प्रकिया एवं ईवीएम जागरूकता को पाठयक्रम के हिस्‍से के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।स्कूलों एवं महाविद्यालय में मतदान की शपथ, माता पिता को पत्र लिखना, रंगोली, मेहंदी, रैलियॉ, नुक्कड़ नाटक, कठपुतऱी शो, मानव श्रखला बनाकर, व्यक्तिगत चर्चाए, समूह बैठक, चित्रकला, वाद विवाद, नारा लेखन, आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए।एनसीसी के बच्‍चों, भंजन मंडलियों, एवं अन्‍य संस्‍थाओं का भी सहयोग लिया जाए।पूरे जिले में हस्‍ताक्षर अभियान चलाया जाए।चलो बूथ की ओर के माध्‍यम से मतदाताओं को रैली के माध्‍यम से अपने बूथ तक ले जानेके कार्यक्रम का आयोजित किए जाकर, मतदाताओं को जागरूक किया जाए।बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजनाएवं अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post